छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा कलेक्टर का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अफसर कर्मचारियों को थमाया नोटिस - BEMETARA COLLECTOR

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद अनुपस्थित मिले अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस थमाया.

Bemetara collector
बेमेतरा कलेक्टर का औचक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 3:55 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बेमेतरा जिला संयुक्त कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ऑफिस में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.साथ ही साथ समय पर ना आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है.



कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण : आपको बता दें कि बेमेतरा जिला संयुक्त कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के कार्यालय में समय में नहीं आने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसे लेकर कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के शाखाओं का औचक निरीक्षण किया है. जहां समय सीमा के कार्यालय नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया. वहीं समय सीमा में कार्यालय आने को लेकर चेतावनी दी है. वहीं कलेक्टर रणबीर शर्मा ने समय से दफ्तर नहीं आने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई है.

अनुपस्थित अफसर कर्मचारियों को थमाया नोटिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
बेमेतरा कलेक्टर का औचक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का ऑफिस का समय है. लेकिन कई अधिकारी कर्मचारी समय से ऑफिस नहीं आते थे. जिसे लेकर मैंने कलेक्ट्रोरेट के शाखाओं का औचक परीक्षण किया है .जहां 37 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं. जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. वहीं उन्हें समय सीमा में दफ्तर आने की चेतावनी दी गई है-रणबीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा

बेमेतरा कलेक्टर का औचक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)

समय पर कार्यालय आने के निर्देश :संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों के कार्यालय में आने और जाने के समय का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें. इसके साथ ही उन्होंने लंच ब्रेक की अवधि और उसके दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने निर्देश दिया कि लंच ब्रेक के बाद सभी कर्मचारी समय पर वापस कार्यस्थल पर उपस्थित हों, ताकि सरकारी कामकाज में कोई रुकावट न हो.

अफसर कर्मचारियों को थमाया नोटिस :कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी में दर्ज कर्मचारियों के समय पर आने और जाने की जानकारी ली. कलेक्टर ने ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी नियमित रूप से अपनी उपस्थिति सही समय पर दर्ज करें. साथ ही कहा कि अनुशासनहीनता या देरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कार्यालय में कामकाज सुचारू रूप से चले.

बीजेपी दफ्तर पर घंटों रोते बिलखते रहे बीएड सहायक शिक्षक, आंसू पोछने वाला नहीं मिला कोई

''नौकरी नहीं तो इच्छा मृत्यु चाहिए, गिरफ्तारी से नहीं डरते'', सहायक शिक्षकों की चेतावनी

बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का टर्मिनेशन, जानिए किस वजह से गई नौकरी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details