छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा ने जो वादा किया, वो पूरा किया है, कांग्रेस के मुकाबले हम लोग आगे चल रहे: राजेन्द्र शर्मा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होने जा रहा है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगा. दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस से राजेंद्र साहू मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने विजय बघेल को दोबारा प्रत्याशी बनाया है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में बेमेतरा जिला भी आता है. ईटीवी भारत ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा से जाना कि बीजेपी किस तरह वोटर्स के बीच अपनी बात रख रही है.

LOK SABHA ELECTION 2024
राजेन्द्र शर्मा के साथ खास बातचीत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:10 PM IST

राजेन्द्र शर्मा के साथ खास बातचीत

बेमेतरा: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. कांग्रेस नए सिरे से बेमेतरा में किलेबंदी करने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए अपना उम्मीदवार साहू समाज से खड़ा किया है. भाजपा इस चुनाव को केंद्र का चुनाव बताकर साहू कार्ड नहीं चलने का दावा तक रही है. ईटीवी भारत की टीम ने बेमेतरा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा से लोकसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत की है.

सवाल: चुनाव को लेकर भाजपा की क्या तैयारी है ?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने बूथ मैनेजमेंट में जुटी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कैडर की पार्टी है, संगठन को चलाने वाली पार्टी है. हमारा प्रमुख उद्देश्य रहता है कि संगठन मजबूत हो, बूथ मजबूत हो. अभी बूथ स्तर, शक्ति केंद्र स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है. दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी का प्रत्येक मंडल स्तर पर बैठक हो चुका है. कांग्रेस के मुकाबले हम लोग आगे चल रहे हैं. भाजपा ने मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं को नीचे तक पहुंचाया है. हम लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे हैं, यह हमारे रणनीति का हिस्सा है. नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान में तेजी आएगी.

मंत्रीगण, नेता, प्रत्याशी बूथ स्तर पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मोदी की गारंटी के साथ छग सरकार की 3 महीने की उपलब्धि लोगों को बता रहे हैं. जनता से किसानों के धान समर्थन मूल्य, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास की चर्चा हो रही है. मोदी की गारंटी में हमने विधानसभा चुनाव जीता है, उसी गारंटी में हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रत्याशी कहीं नहीं दिख रहे. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बना हुआ है. देश इस बात को जानता है. देश को बचाना है, तो मोदी को ही लाना है.

सवाल: लोकसभा चुनाव में भाजपा किन मुद्दों को लेकर जनता की बीच जा रही है?

जवाब: भाजपा ने जो वादा किया है, वो पूरा किया है. आज से नहीं 30 वर्ष से जो भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा, वो पूरा किया है. हमने कश्मीर से धारा 370 हटाया है. पहले कश्मीर स्वतंत्र था, अब जैसे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश है, वैसे ही कश्मीर है. आज कश्मीर में शांति है, पर्यटकों की संख्या बड़ी है, जो बीजेपी और नरेंद्र मोदी की देन है. कश्मीर के रहने वाले मान रहे हैं कि हम भारतीय हैं. पूरे हिंदुस्तान में शांति कायम है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर बीजेपी संकल्पित थी. पहले राम नवमी मनाते थे, तब भगवान टेंट में थे. आज राम नवमी मनाएंगे तो राम मंदिर में मनाएंगे. राम मंदिर निर्माण हिन्दुओ के श्रद्धा से जुड़ा था. पूरे जनमानस की मांग थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चहिए. मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए. यह काम भारतीय जनता पार्टी ने कर दिखाया है.


सवाल: कांग्रेस के साहू कार्ड से कैसे उबरेगी भाजपा ?

जवाब: आज जो जनता के बीच में विषय है, वह देश का है. यह कोई नगर पालिका, जनपद पंचायत का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का चुनाव है. अब प्रधानमंत्री चुनने की बारी आ रही है तो लोगों की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है. यदि देश सुरक्षित है, देश का मान सम्मान बड़ा है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. आम मतदाताओं के बीच यह चर्चा है कि देश में कोई तरक्की ला सकता है, देश को आगे बढ़ा सकता है, युवाओं को रोजगार दे सकता है, महिलाओं को कोई सुरक्षित रख सकता है, वे केवल नरेंद्र मोदी की सरकार में ही संभव है. यह सब तभी संभव होगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. जातिवाद वाली बात कहीं पर नहीं दिख रही है. छतीसगढ़ में हम पूरी की पूरी 11 सीट जीत कर आएंगे.

बीजेपी सांसद ने नहीं रखा बेमेतरा में कदम, जनता नहीं दोहराएगी गलती : बंशी पटेल - Lok Sabha Election 2024
न्याय यात्रा में खोली मोहब्बत की दुकान और फिर पकड़ा दी लाठी! राहुल बहुत कन्फ्यूज्ड : सरोज पांडेय - Saroj Pandey
बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदानकर्मी रवाना, 19 अप्रैल को वोटिंग, कल थम जाएगा चुनाव प्रचार - Bastar Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details