गया :बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव है. इसमें गया जिले की दो विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा शामिल हैं. इन दोनों सीटों पर घमासान है. कहा जा रहा है कि लड़ाई रोचक होगी. मामला काफी नजदीकी होगा.
मनोरमा देवी से खास बातचीत :बेलागंज विधानसभा की बात करें, तो एनडीए की ओर से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी मैदान में हैं. मनोरमा देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस चुनाव को लेकर मनोरमा देवी ने कई तरह की बातें बताई. वहीं, विरोधियों को भी खुली चुनौती दी है.
''इस बार बदलाव होकर रहेगा. 1990 से जो कुशासन चला आ रहा है, उसके हिस्से में इस बार हार होगी. निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर रही हूं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां अब तक कुछ काम नहीं हुआ है. यहां सारा का सारा जो विकास का कार्य होना चाहिए, वह बचा हुआ है.''- मनोरमा देवी, जेडीयू प्रत्याशी
'जनता हमारी शक्ति' : 34-35 सालों से राजद के इस सीट पर अजेय रहने की बात परमनोरमा देवी ने कहा कि वह खुद को शक्तिशाली नहीं मानती है. वह जनता की शक्ति को सर्वोपरी मानती हैं. वह चाहती है कि जनता अपनी शक्ति दिखाएं, ताकि अमन चैन लौटे. बेलागंज का विकास हो, इसी को लेकर जनता ने हमें बुलाया है.
''जनता ने बुलाया है. काफी सपोर्ट जनता के द्वारा हो रहा है. जिस तरह से जनता हमें प्यार दे रही है, हमें जिताने के लिए काम कर रही है. उस तरह से मैं भी बेलागंज की बेटी-बहन बनकर काम करूंगी. महिला ही नहीं, बल्कि मुझे हर वर्ग का सपोर्ट मिल रहा है. चाहे युवा हो या बुजुर्ग हो, कोई भी जात समूह हो, सब इस बार बदलाव के मूड में है और यह बदलाव होकर रहेगा.''-मनोरमा देवी, जेडीयू प्रत्याशी
'आप सीमा पार करेंगे, तो हम भी दायरे को पार करेंगे' :वहीं, प्रतिद्वंदी को खुली चुनौती देते हुए मनोरमा देवी ने कहा कि यदि सामने वाला प्रतिद्वंदी सीमा पार करेगा, तो वह भी सीमा को पार करेंगी. दायरे में संस्कार में रहकर प्रचार आप भी करें, प्रचार हम भी करें, जनता जो जवाब देगी, वही हमें स्वीकार होगा.