खैरथल.जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के नांगल सालिया गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश चंद ने बताया की कोटकासिम थाना क्षेत्र के सालियां की नांगल गांव में संजय नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, डीएसपी सुरेश चंद ने बताया की मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डीएसपी सुरेश चंद ने बताया कि मृतक युवक किसी महिला से प्रेम करता था. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया है कि मृतक के परिजनों के द्वारा कोटकासिम थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.