बहरोड़:क्षेत्र के मोहम्मपुर गांव में स्कूल की छुट्टी के दौरान सोमवार को एक नाबालिग बच्चे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. बहरोड़ सदर थाने के एएसआई जयपाल ने बताया कि सोमवार शाम को फोन के जरिए सूचना मिली कि मोहम्मदपुर गांव के पास एक बस ने बच्चे को टक्कर मार दी है. परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे के परिजनों ने स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बहरोड़: नाबालिग छात्र को स्कूल बस ने मारी टक्कर, हुई मौत - SCHOOL STUDENT DIED IN ACCIDENT
बहरोड़ के मोहम्म्दपुर गांव में एक स्कूल बस ने स्कूली बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौत हो गई.
Published : Jan 13, 2025, 11:16 PM IST
मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा पवन प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर आ रहा था. तभी प्राइवेट स्कूल की बस ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई. गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी होने पर राज्य सरकार और जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन बहरोड़ नीमराना क्षेत्र में सरेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ना जिला कलेक्टर के आदेश माने जा रहे हैं और ना ही स्थानीय शिक्षा विभाग ध्यान दे रहा है. सिर्फ नाम मात्र का नोटिश देकर मामले में इतिश्री कर रहे हैं. इससे तो साफ नजर आ रहा है या तो प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार के आदेशों को नही मान रहे हैं या फिर मिलीभगत के कारण उनके हौसले बुलंद हैं.