बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय पुलिस ने STF की मदद से कुख्यात नंदकिशोर को दबोचा, हत्या, लूट जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी - Begusarai Police Arrested Criminals - BEGUSARAI POLICE ARRESTED CRIMINALS

Begusarai Police Arrested Criminals: बेगूसराय पुलिस ने अपराधियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा कि नंदकिशोर की पत्नी मुखिया है, जिसका प्रभाव दिखाकर ये अपराधिक घटना को अंजाम देता था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 5:15 PM IST

बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले के आरोपी और जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात नंदकिशोर कर लिया है. नंदकिशोर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. नंदकिशोर उर्फ राजकिशोर उर्फ उर्फ किशोर महतो पर बलिया में कई मामले दर्ज हैं.

बलिया थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी: मिली जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर की गिरफ्तारी बलिया थाना क्षेत्र से हुई है. बताया जा रहा कि कुख्यात अपराधी की पत्नी रेखा देवी पहाड़पुर पंचायत की वर्तमान मुखिया है. पुलिस के मुताबिक मुखिया होने का प्रभाव दिखा कर ये अपराधिक घटना को अंजाम दिया करता था. नंदकिशोर कई दिनों से फरार चल रहा था.

एसटीएफ की मदद से हुई कार्रवाई:बताया जा रहा कि एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो बीती रात लखमिनिया रेलवे स्टेशन स्थित एन एच 31 के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. तभी इसकी सूचना बलिया थाना पुलिस एवं एसटीएफ को लगी. सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया और छापेमारी करने के दौरान एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एक लाख का रखा था इनाम: इस संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि नंदकिशोर अपराधियों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल था. इसपर एक लाख का इनाम रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर बलिया थाने की पुलिस और एसटीएफ पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की गई है. नंदकिशोर पर एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज है. नंदकिशोर की पत्नी रेखा देवी पहाड़पुर पंचायत की मुखिया है. गिरफ्तार अपराधी नंदकिशोर बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का रहने वाला है.

इसे भी पढ़े- सहरसा में 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद, टॉप 10 लिस्ट में था शामिल - Saharsa Police Arrested Criminals

ABOUT THE AUTHOR

...view details