बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इस स्कूल में 7 दिन से कैद हैं 250 बच्चे, बाहर बुलडोजर, गेट में ताला, जानें पूरा मामला - Begusarai School - BEGUSARAI SCHOOL

Bullying in Begusarai: बेगूसराय में दो भाइयों जमीन विवाद में एक निजी स्कूल के करीब 250 बच्चे कैंपस के मेन गेट के अंदर कैद हो गए हैं. पिछले सात दिनों से बच्चे न बाहर निकल पा रहे हैं और न ही उनके परिजन मिलने के लिए अंदर जा पा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 8:18 PM IST

स्कूल में बंधक बच्चे (ETV BHARAT)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दबंगों की दबंगई से 250 छात्र एक निजी स्कूल में बंधक हो गए हैं. स्कूल में मौजूद बच्चे न तो अपने घर जा पा रहे हैं और न उनके परिजनों से उनकी मुलाकत हो पा रही है. ये सभी बच्चे सात दिनों स्कूल में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. स्कूल प्रबंधक ने दबंगों की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई समाधान अबतक नहीं निकला.

सात दिनों स्कूल में बंद हैं छात्र:दरअसल, यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय का है. इस स्कूल में करीब 700 बच्चे पढ़ाई करते हैं. जिसमें से 250 बच्चे स्कूल में बने हॉस्टल में रहते हैं. ये सभी छात्र यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं. बीते सात दिन पहले ही गांव के दबंगों ने कुछ ऐसा कर दिया कि बच्चे कैदी बनकर रह गये हैं. दबंगों ने जेसीबी से स्कूल के गेट को बंद कर दिया.

स्कूल के आगे गड्डा (ETV BHARAT)

नल जल योजना की पाइप को क्षतिग्रस्त:दबंगों ने स्कूल से आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया. नौबत यह आ गई कि कोई भी बच्चा न तो स्कूल से निकल पा रहा और न ही कोई स्कूल आ पा रहा है. यह पिछले सात दिनों से स्कूल की हालत बनी हुई है. दबंगों की करतूत यहीं तक नहीं रूकी. जेसीबी से खोदने के दौरान नल जल योजना की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी वजह से गांव की पानी की सप्लाई बंद हो गई है.

"रविवार की रात कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा कैमरा बंद कर गेट अंदर से बंद कर दिया गया. इसके बाद जेसीबी से कई जगह गड्ढा खोदा गया ताकि स्कूल का पठन-पाठन का काम बाधित हो जाए. सोमवार से बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. हॉस्टल के बच्चे स्कूल में कैद हैं."- पंकज कुमार सिंह, स्कूल संचालक

सात दिन से हॉस्टल में बंद हैं छात्र (ETV BHARAT)

सात दिनों से पढ़ाई बंद: घटना के संबंध में स्कूल संचालक का कहना है कि गांव के दबंग के द्वारा स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित करने के लिए कई बार ऐसे प्रयास किए गए हैं. रास्ते को अवरुद्ध किया गया है. पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. सिर्फ खाना पूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया जाता है.

"कई बच्चे हॉस्टल मे कैद हैं. स्कूल से बाहर निकलने पर दबंगों के द्वारा गाली गलौज के साथ स्कूल के हॉस्टल से लाठी चटकाते हैं. जेसीबी से स्कूल के बाहर सड़क को काट दिया गया. पिछले सात दिनों से पढ़ाई बंद है."- मान स्वराज, छात्र

दबंगों ने जेसीबी से खोद दिया गड्डा (ETV BHARAT)

थानाध्यक्ष बोले- बंधक होने की बात गलत: वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार का कहना है कि बच्चे बंधक बनाये जाने वाली बात गलत है. दो भाईयों के जमीन विवाद के चलते यह परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल जाने का रास्ता किसी का निजी प्रॉपर्टी है. यह रास्ता पिछले कई सालों से स्कूल जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. अब जमीन मालिक का दावा है कि ये रास्ता मेरा है इस लिय वो इसे स्कूल जाने के लिए नहीं देंगे. यह स्कूल खेत में बना है, जहां जाने का कोई रास्ता नहीं है.

"कुछ दबंग लोग गर्ल्स हॉस्टल की ओर जाकर बच्चियों पर गलत टिप्पणियां किया करते हैं. हम लोगों का कैमरा बंद कर बाहर से गेट लॉक कर गया है. रंगदारी मांगते हैं. ऐसी हालात पिछले तीन चार महीनों से बनी हुई है."- कृष्ण मुरारी, शिक्षक

दगंगों से परेशान स्कूल प्रबंधन और शिक्षक (ETV BHARAT)

हॉस्टल में 50 बच्चे हैं: थानाध्यक्ष ने कहा कि जब तक विवाद खत्म ना हो जाए इसलिए बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंपा जा रहा है. फिलहाल स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हॉस्टल में अभी मात्र 50 बच्चे हैं. जिनको उनके माता-पिता के सुपुर्द किया जा रहा है. यहां बच्चों के कैद होने की बात गलत है.

"इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गईं. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक जेसीबी से सड़क को जगह जगह असामाजिक तत्वों के द्वारा जगह-जगह खोद दिया गया. इससे स्कूल की पढ़ाई बंद हो गई और बच्चे स्कूल से न तो निकल पा रहे और न ही स्कूल जा पा रहे हैं."- मनोज सिंह, सरपंच, समस्तीपुर गांव

ये भी पढ़ें

ममता के मंत्री की 'दबंगई,' महिला वन अधिकारी से की अभद्रता, छड़ी दिखाकर धमकाया! - AKHIL GIRI MISBEHAVE WOMAN OFFICER

गया में दबंगों की दबंगई, टांगी से काट डाला युवक का हाथ-पैर - Dispute In Gaya

कैमूर में दारोगा की दबंगई, तीन साल से नहीं दिया किराया, न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे मकान मालिक

भोजपुर पुलिस ने छात्रा पर तानकर चलाई लाठी, VIDEO देखने वाले कह रहे- 'बच्चों पर इतनी बर्बरता क्यों?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details