वोटिंग से चंद घंटे पहले बेमेतरा में मतदान बहिष्कार की धमकी, जानिए क्या है पूरी घटना ? - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
वोटिंग से कुछ घंटे पहले ही बेमेतरा में बवाल हो गया है. यहां नवागढ़ के तीन गांवों के लोगों ने मतदान बहिष्कार की धमकी दे दी है. जिससे लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं.
बेमेतरा में मतदान बहिष्कार की धमकी दे रहे ग्रामीण (Etv Bharat)
बेमेतरा: दुर्ग लोकसभा के बेमेतरा में चुनाव से चंद घंटे पहले लोगों ने वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. बेमेतरा के नवागढ़ इलाके की यह घटना है. यहां के रामपुर,मोतिमपुर और झाझाडीह के ग्रामीणों ने ये धमकी दी है. लोगों ने पहले कलेक्टर से मुलाकात की और उसके बाद मतदान बहिष्कार की धमकी दी है. इसको लेकर लोगों ने बेमेतरा जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है.
गांव में सड़क मार्ग नहीं: कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने गांव में पहुंच मार्ग यानी कि सड़क नहीं होने का हवाला दिया है. वहीं सड़क नहीं होने से आवागमन में असुविधा की बात लोगों ने कही है. लोगों का कहना है कि इमरजेंसी की स्थिति में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
"प्रसव के समय में गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है. स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है. वहीं कई लोगों की समय से अस्पताल नहीं पहुंचने पर मौत भी हो जाती है. इसलिए हम लोगों ने सात मई को मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है": टेकचंद बंजारे, ग्रामीण
"ग्रामीणों विकास संबधी मांग को लेकर आये थे. हमने सभी ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है. वहीं एक जिम्मेदार अधिकारी को गांव भेजकर ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाइस भी दी है": रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
"नेता अधिकारी नहीं सुनते": ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सड़क के लिए कई बार नेताओं और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. बावजूद इसके हर बार हमें सिर्फ आश्वासन मिला है. इसलिए हमने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. पहले भी हमने ज्ञापन दिया था. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जून के बाद सड़क का निर्माण कराएंगे, लेकिन हम तब तब मतदान नहीं करेंगे, जब तक सड़क नहीं बन जाता.