रायपुर/बेमेतरा: रायपुर सहित पूरे देश में 25 मार्च सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली से पहले रायपुर पुलिस ने रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला. होली पर सुरक्षा को लेकर रायपुर में 800 से अधिक जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं. लगभग 100 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है. इसके साथ ही 100 से अधिक जगहों पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट भी बनाया है. होली में डायल 112 की गाड़ियां भी उपलब्ध रहेगी. इस दौरान रायपुर एसएसपी ने कहा कि, "होली के दौरान कोई भी हुड़दंग या बदमाशी करता है, तो उसकी होली जेल में मनेगी."
रायपुर एसएसपी ने दी चेतावनी:रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, "होली के दौरान जो भी बदमाशी करते हुए नजर आएगा, उसकी होली जेल में मनेगी. होली को लेकर पुलिस ने शनिवार से ही वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी वाहन चलाना, इस तरह से लगभग 1000 गाड़ियों की चेकिंग पुलिस ने की है. 100 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई भी की गई है. होली को लेकर पूरे शहर में 800 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. रविवार और सोमवार को इन जवानों की ड्यूटी शहर में लगाई गई है."