ETV Bharat / state

होली और चुनाव को लेकर जांजगीर पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से की खास अपील - Janjgir Champa Police took out flag - JANJGIR CHAMPA POLICE TOOK OUT FLAG

जांजगीर चांपा पुलिस प्रशासन की ओर से रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से सेफ होली खेलने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

Janjgir Champa Police took out flag
चुनावी मोड में जांजगीर चांपा पुलिस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:41 PM IST

जांजगीर पुलिस का फ्लैग मार्च

जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव और होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच पुलिस प्रशासन हर जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सेफ होली खेलने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है. जांजगीर चांपा में भी रविवार दोपहर को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च जिले के प्रमुख नगरों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा.

हुड़दंगियों को दी गई सख्त चेतावनी: जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय पुलिस कंट्रोल रूम से ये फ्लैग मार्च निकाली गया. इस दौरान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों से त्यौहार और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने का की अपील की गई. पुलिस प्रशासन ने जांजगीर चाम्पा, अकलतरा, शिवरी नारायण नगर में रविवार दोपहर कड़ी धूप में फ्लैग मार्च निकाल कर हुड़दंगियों और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी. ताकि त्यौहार के साथ ही चुनावी माहौल में कोई बदमाश कोई उत्पात न कर सके.

इस बार होली में हुडदंग करने वालों की खैर नहीं है. जिले में चार सौ से अधिक पुलिस जवानों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. गली-मोहल्लों में हुड़दंगियों पर खास नजर रखी गई है.-राजेंद्र कुमार जायसवाल, एएसपी

400 से अधिक जवान सुरक्षा को लेकर तैनात: फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल कलेक्टर ने भी लोगों से शांतिपूर्वक होली खेलने की अपील की. साथ ही बताया कि होली पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने इस बार बाजार में मुखौटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. पुलिस के मुताबिक अपराधी मुखौटे की आड़ में अपराध का प्रयास करते हैं. साथ ही शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. ताकि लोग सेफ होली खेले सकें. होली को लेकर जिला प्रशासन ने कुल 400 जवानों को तैनात किया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, दुर्ग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
देशभर में आचार संहिता लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
वोटिंग से पहले छ्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट, रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जशपुर में मतदान दल हुआ एक्टिव

जांजगीर पुलिस का फ्लैग मार्च

जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव और होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच पुलिस प्रशासन हर जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सेफ होली खेलने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है. जांजगीर चांपा में भी रविवार दोपहर को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च जिले के प्रमुख नगरों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा.

हुड़दंगियों को दी गई सख्त चेतावनी: जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय पुलिस कंट्रोल रूम से ये फ्लैग मार्च निकाली गया. इस दौरान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों से त्यौहार और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने का की अपील की गई. पुलिस प्रशासन ने जांजगीर चाम्पा, अकलतरा, शिवरी नारायण नगर में रविवार दोपहर कड़ी धूप में फ्लैग मार्च निकाल कर हुड़दंगियों और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी. ताकि त्यौहार के साथ ही चुनावी माहौल में कोई बदमाश कोई उत्पात न कर सके.

इस बार होली में हुडदंग करने वालों की खैर नहीं है. जिले में चार सौ से अधिक पुलिस जवानों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. गली-मोहल्लों में हुड़दंगियों पर खास नजर रखी गई है.-राजेंद्र कुमार जायसवाल, एएसपी

400 से अधिक जवान सुरक्षा को लेकर तैनात: फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल कलेक्टर ने भी लोगों से शांतिपूर्वक होली खेलने की अपील की. साथ ही बताया कि होली पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने इस बार बाजार में मुखौटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. पुलिस के मुताबिक अपराधी मुखौटे की आड़ में अपराध का प्रयास करते हैं. साथ ही शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. ताकि लोग सेफ होली खेले सकें. होली को लेकर जिला प्रशासन ने कुल 400 जवानों को तैनात किया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, दुर्ग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
देशभर में आचार संहिता लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
वोटिंग से पहले छ्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट, रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जशपुर में मतदान दल हुआ एक्टिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.