कानपुर:जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवक ने आत्महत्या से पहले चौकी इंचार्ज द्वारा प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया और फिर आत्महत्या कर ली. युवक द्वारा आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.वही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है.
आत्महत्या से पहले युवक का वीडियो, एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter) युवक बोला मेरी मौत के जिम्मेदार चौकी इंचार्ज:दरअसल,जो वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. उसमें एक युवक कहते हुए दिखाई दे रहा है, कि चौकी इंचार्ज सतेंद्र के खिलाफ यह उसका पहला और आखिरी वीडियो है. युवक कह रहा है, मेरी मौत का जिम्मेदार सतेंद्र चौकी इंचार्ज होंगे. वह मुझे छेड़छेड़ के आरोप में दो महीने से परेशान कर रहा है. मुझसे कहते है, तुम जो भी करोंगे मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे. ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे. तुम्हारे पास क्या प्रूफ है. युवक कह रहा है, मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है. मैं मंडी में दुकान लगाता हूं. कई बार उन्होंने दुकान पर आकर मुझसे सब्जी ली और मेरे पैसे भी छीन लिए. जब भी मिलते है, गाली-गलौज करते है. युवक द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे भी पढ़े-एक ही कमरे में मिले भाई-बहन के शव, आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - Brother And Sister Suicide
आत्महत्या से पहले युवक ने मम्मी और पापा से मांगी माफी: आत्महत्या से पहले युवक का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक मम्मी और पापा से माफी मांग रहा है. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है, कि सब लोग देख लेना जो होता है. मुझे अब जीना नहीं है. मैं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. ओके..मम्मी..
इस पूरे मामले में एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि,मृतक सुनील कुमार सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-परीक्षा परिणाम बेहतर न आने पर CBSE 10वीं की छात्रा ने दी जान, कमरे में मिली लाश - Chandauli Student Suicide