सरगुजा:जिले में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान 14 बच्चे मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गये. इस दौरान स्कूल परिसर पर अफरा-तफरी मच गई. घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उन बच्चों का उपचार किया जा रहा है.
अचानक मधुमक्खियों ने किया बच्चों पर हमला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के मणिपुर प्राथमिक पाठशाला की है. यहां वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल परिसर में हंगामा मच गया. वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से 14 बच्चे घायल हो गए. घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबित स्कूल परिसर में पानी की टंकी के ऊपर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. अचानक मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और बच्चों पर अचानक हमला कर दिया.