बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में महिलाएं पिछले कई सालों से शराबबंदी की मांग कर रही हैं. महिलाओं का आरोप है कि शराब पीने से उनके घर तबाह हो रहे हैं. लेकिन बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसने शराब को लेकर नई सोच पैदा की है. यहां के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं ने बर्थडे पार्टी में बीयर का लुत्फ उठाया. ये बात किसी को पता नहीं चलती.लेकिन जब नशा चढ़ने के बाद किसी छात्रा ने अपने सोशल मीडिया में बीयर पार्टी की तस्वीरें वायरल की तो हंगामा मच गया. इसके बाद आनन फानन में जांच टीम गठित करके पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
मामले की जांच में जुटा शिक्षा विभाग :इस पूरे मामले में स्कूल में बीईओ ने जांच टीम बनाई.इसके बाद जिस स्कूल में पार्टी हुई वहां पर जाकर छात्राओं और उनके शिक्षकों से पूछताछ की. वहीं जिस स्कूल में ये घटना हुई है वहां के प्राचार्य ने इस मामले में सफाई दी है कि उनके स्कूल में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है. छात्राओं ने बर्थडे पार्टी मनाई है.इस दौरान स्कूल के शिक्षक भी उनके साथ भोजन कर रहे थे.