नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्सगाली का बदला लेने के लिए 'लॉरेंस बिश्नोई' गैंग का मेंबर बन गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि इस पूरे मामले के पीछे सिर्फ एक गाली का बदला है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपमान का बदला लेने के लिए खुद को खतरनाक गैंग का सदस्य बताकर धमकी दी. घटना की शुरुआत 1 नवंबर 2024 को हुई, जब गाजियाबाद के राजेंद्र नगर क्षेत्र निवासी एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से धमकी मिली है.
पीड़ित ने बताया कि उस व्यक्ति ने फोन पर उन्हें धमकाते हुए खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की. वहीं, पुलिस ने 6 नवंबर को गाजियाबाद के लोहिया पार्क के पास से आरोपी दीपू (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. वह मूलतः हरदोई जिले का निवासी है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपू ने खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर फोलो करता था, उनकी वीडियो भी नियमित रूप से देखता था. उसने बताया कि एक बार शिकायतकर्ता को फोन किया तो कॉल काट दिया, बाद में गाली देते हुए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. इस बात से आहत होकर, दीपू ने अपने दोस्त के फोन से शिकायतकर्ता को खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दी. पुलिस ने दीपू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
- Delhi: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ी से आतिशबाजी करने पर पांच गिरफ्तार
- Delhi: गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज की वकीलों के संगठनों ने की निंदा, न्यायिक जांच की मांग की