अल्मोड़ा:उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी अल्मोड़ा में स्थित मां नंदा देवी के मंदिर की जल्द कायाकल्प होगा. इसके सौंदर्यीकरण के तहत अनेक कार्य होंगे. मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत इस मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की राशि रिलीज की गई है. विभागीय प्रक्रियाओं के बाद जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे.
मानसखंड मंदिर माला के तहत देवभूमि के विभिन्न मंदिरों में सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए मंदिर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा जिले के अनेक मंदिरों को भी शामिल किया गया है. इन मंदिरों में अल्मोड़ा के ऐतिहासिक व धार्मिक मां नंदा देवी मंदिर को भी इस सूची में शासन द्वारा शामिल किया गया है.
बता दें कि, मां नंदा देवी उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में पूज्यनीय लोकप्रिय देवी हैं. इस मंदिर में देशभर से लोग दर्शन को पहुंचते हैं. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए इस मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार की ओर से करीब चार करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं.