धमतरी:नगरी में पिछले कुछ दिनों से भालू का आतंक है. एक भालू रोजाना रात में नगरी की सड़कों और पार्कों में देखा जा रहा है. भालू ने हालांकि अभी तक किसी तरह का नुकसान नहीं किया है लेकिन नगरी के लोगों में इसके कारण दहशत है. कुछ वीडियो भी सामने आए है जिसमे भालू सड़कों पर दौड़ता भागता दिखाई दे रहा है. भालू को देख कर मवेशी और कुत्ते भी इधर उधर भागते दिख रहे हैं.
अक्सर शहर में आ जाते हैं जानवर:जिले का नगरी- सिहावा वनांचल क्षेत्र में आता है. यहां जंगली जानवरों की आमद लगी रहती है. कभी तेंदुआ, नील गाय, लोमड़ी, हाथी, जंगली सूअर जैसे जानवर सड़कों पर भी कभी कभी दिखाई पड़ते है. जंगली जानवरों के हमले से कई लोग घायल और मौत को भी गले लगा चुके है. अब इन दिनों नगरी क्षेत्र में भालू ने दहशत फैला रखा है.
धमतरी में जंगली जानवर की दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)
सड़क और पार्क में दौड़ता दिखा भालू: इन दिनों शहर की सड़क पर भालू के दौड़ने का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. जिसे एक राहगीर ने बनाया. इस वीडियो में भालू सड़कों और पार्क में दौड़ते नजर आ रहा है. सड़कों में दौड़ते भालू को देखकर मवेशी और कुत्ते भी इधर उधर भाग रहे है. ऐसे में रिहायशी इलाके में भालू के आने से लोगों में काफी दहशत है. लोग अब शाम होते ही घरों के दरवाजे बंदकर घरों में रहने लगे हैं.
भालू की ट्रैकिंग कर रहा धमतरी वन विभाग:धमतरी वन विभाग लोगों को भालू को लेकर सतर्क कर रहा है. इसके अलावा एक टीम भालू की ट्रैकिंग भी कर रही है. वन विभाग के अधिकारी कृष्ण जाधव ने बताया कि पिछले दो दिनों से एक भालू जो नगरी में शहर के बगल में जो तालाब है सांकरा रोड पर वहां पर आने की सूचना हमें मिलती रही है. लगातार वन विभाग उसको ट्रैकिंग करने में लगा हुआ है. रात को वह भालू शहर में आ रहा है. अभी तक भालू ने किसी को भी कोई हानि नहीं पहुंचाया है. टीम लगातार भालू को ट्रैक कर रही है.