जयपुर. प्रदेश के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशी की खबर सामने आई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बार फिर से भालू का सफल प्रजनन हुआ है. रविवार को मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. भालू झुमरी अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर रही है. झुमरी और बच्चा दोनों स्वस्थ है. वन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने पहली बार 19 नवंबर 2020 को भालू गणेश को जन्म दिया था. इसके बाद 18 नवंबर 2022 को दो बच्चों को जन्म दिया था, जिनका नाम कार्तिक और कावेरी रखा गया था.
डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में पहली बार राजधानी जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू का सफल प्रजनन हुआ है. कई वर्षों की कोशिशें के बाद पहली बार 2020 में मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम गणेश रखा गया, इसके बाद वर्ष 2022 में झुमरी ने दो बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम कार्तिकेय और कावेरी रखा गया. रविवार 10 नवंबर को भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. झुमरी अपने बच्चों की देखभाल कर रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रदेश का पहला चिड़ियाघर है, जहां पर भालू का सफल प्रजनन हुआ और अब एंक्लोजर में एक साथ पांच भालू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.