उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में फिर आबादी वाले इलाके में आया भालू, दो दिन पहले ही रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा था - Bear terror in Lalkuan - BEAR TERROR IN LALKUAN

Panic due to arrival of bear in Lalkuan उत्तराखंड में एक ओर गुलदार की दहशत में लोग जी रहे हैं तो अब एक और मुसीबत सामने खड़ी हो गई है. अब भालू भी आबादी वाले इलाकों में धड़ल्ले से आ रहे हैं. हल्द्वानी में दो दिन में दो बार भालू रिहायशी इलाकों में आ धमका है. बताया जा रहा है कि ये भालू पानी पीने के लिए लालकुआं में आ रहा है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

bear in Lalkuan
लालकुआं भालू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:35 AM IST

लालकुआं में भालू

हल्द्वानी:गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में पानी नहीं होने के चलते वन्य जीव जंगलों से निकाल आबादी की ओर पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले ही एक भालू को वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. वह भालू फिर से आबादी वाले या इलाके में पहुंच गया. जिसके चलते लोगों में फिर दहशत का माहौल बन गया है.

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से 2 दिन पहले भालू निकलकर लालकुआं स्थित स्लीपर फैक्ट्री के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा था. तब पूरी रात दहशत का माहौल बना रहा था. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्लीपर फैक्ट्री से भालू को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. गुरुवार देर रात फिर वही भालू आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया. इसके बाद भालू भागते हुए एक बार फिर से फैक्ट्री में जा पहुंचा, जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

काफी देर तक भालू स्लीपर फैक्ट्री में इधर-उधर घूमता रहा. भालू के फिर से आने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम फिर मौके पर पहुंची, लेकिन भालू फिर वहां से भाग खड़ा हुआ. भालू के आने से लोगों में फिर से एक बार दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि जंगलों में जंगली जानवरों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने के चलते जंगली जानवर भटक कर आबादी की ओर आ रहे हैं.

लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू को पकड़कर कहीं दूर छोड़ा जाये. बताया जा रहा है कि स्लीपर फैक्ट्री में बने तालाब में पानी पीने के लिए भालू बार-बार आबादी के इलाकों में पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें: पानी की तलाश में लालकुआं के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, जमकर मचाया उत्पात, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Last Updated : Apr 26, 2024, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details