छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान काटने के बाद नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी महिला, तभी दबे पांव आई मौत

बैकुंठपुर वन मंडल के बड़गांव बीट के तेलाईधार गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी.

BEAR ATTACK BAIKUNTHPUR
बैकुंठपुर भालू हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 7:44 AM IST

कोरिया:बैकुंठपुर वन मंडल के बड़गांव बीट के तेलाईधार गांव में धान कटाई चल रही है. गांव की कुछ महिलाएं जंगल से लगे खेत में धान काटने पहुंची थी. खेतों में धान काटने के बाद कुछ महिलाएं खेत से लगे नीम के पेड़ के पास सुस्ताने बैठी थी. इसी दौरान अचानक एक भालू आ गया और महिलाओं पर हमला कर दिया.

भालू के हमले से महिला की मौत: भालू के हमले के बाद ज्यादातर महिलाएं जान बचाकर भाग निकली लेकिन 55 साल की फुलबसिया भाग नहीं सकीं भालू का शिकार हो गई. भालू ने नोंचकर महिला की जान ले ली. दूसरी महिलाओं ने गांव में भालू के हमले की बात बताई. गांव वाले दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक भालू के हमले से महिला की मौत हो गई थी.

जब मौके पर देखे तो भालू काट लिया था. हमले के बाद भालू ने मेरी बाइक को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.- किलेश्वर, मृतक का परिजन

भालू ने बाइक को किया तहसनहस: ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक भालू मृत महिला के शव के पास ही मौजूद था. उसे भगाने का काफी प्रयास किया गया तो भालू वहां से जाने के बाद पास खड़ी मोटरसाइकिल पर टूट पड़ा और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

कोरिया में भालू के हमले से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैकुंठपुर वन मंडल के रेंजर बीके खेस ने बताया कि घटना के वक्त करीब 12 लोग धान काट रहे थे. भालू के हमले के बाद जवान लोग भाग गए, लेकिन फुलबसिया भाग नहीं सकीं और भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने दूर खड़ी मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया.

बैकुंठपुर भालू हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

वन विभाग गांव में जारी किया अलर्ट: वन विभाग ने मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेज दिया है. घटना के बाद ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है. वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है.

जंगल से खेत के पास पहुंचे भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)
भालू देखने गुफा के पास गया ग्रामीण, बियर ने किया हमला, मौत
कांकेर में तीन भालू की मौत, करंट की चपेट में आए
मरवाही का भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट - bear Rescue in GPM


ABOUT THE AUTHOR

...view details