छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

भालू के हमले से 13 साल की बच्ची सहित 2 की मौत, 4 घायल - Bear Attack in Gaurela

Bear Attack in Gaurela गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालू के हमले कम नहीं हो रहे हैं. भालू के हमले से 2 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है. चार लोगों को भालू ने घायल भी किया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. GPM Bear Attack, Gaurela Pendra Marwahi

GPM Bear Attack
गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही वनमंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम भालू के हमले से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह भालुओं के दो अलग अलग मामलों में एक की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरवाही के प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने इस बात की जानकारी दी.

भालू के हमले से बच्ची की मौत: प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि शुक्रवार शाम को बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची विद्या केवट मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी. वहां भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.

मशरूम बीनने गए लोगों पर भालू का हमला: अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना में मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला गांव के रहने वाले तीन ग्रामीण सुबह मशरूम बीनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लांट गए थे. तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमले में 32 साल के ग्रामीण की मौत हो गई. चरण सिंह खैरवार (50) और रामकुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.

मरवाही वन मंडल के वनपरिक्षेत्र में भालुओं का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

खेत देखने गए लोगों पर बीयर अटैक: वहीं एक दूसरी घटना में करगीकला गांव में हुई. भालू ने खेत देखने गए दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो ग्रामीण सेवक लाल यादव (30) और सेमलाल गोंड (45) घायल हो गए. घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता:रौनक गोयल ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि बाकी मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

गौरेला के कोरजा गांव में घुसा भालू, मचा हड़कंप - Bear in Gaurela
रिसोर्ट में घुसा भूखा भालू, किचन का दरवाजा तोड़कर चट कर गया सारा खाना - Bear entered Nathiyanwa Resort
महासमुंद में हाथी और भालू का खौफ, वन विभाग ने लोगों से की खास अपील - elephant bear Fear in Mahasamund
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details