मसौढ़ी: बिहार में शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई दावे करती है, लेकिन आज भी गांव के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति काफी बदहाल है. स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत भी अच्छी रहे. मगर मिड डे मील में भी भारी गड़बड़ी की जाती है. ऐसा ही मामला शुक्रवार को मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसाडीह में सामने आया. हालांकि बीडीओ ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली, जिसके बाद स्कूल हेडमास्टर को जमकर फटकार लगी.
मिड-डे मील में बच्चों को मिला अधपका चावल: मध्य विद्यालय हंसाडीह में बीडीओ मिड-डे मील की जांच करने पहुंचे थे, जहां बच्चों ने भोजन में कच्चा चावल यानी अधपका चावल खिलाने की शिकायत की है. दरअसल शिकायत मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसडीह में लंच के दौरान पहुंचे, जहां मध्यान भोजन खा रहे बच्चों से बातचीत की, तो बच्चों ने बताया कि यहां आज अधपक्का चावल मिला है और सब्जी में भी स्वाद नहीं है.
बीडीओ ने लगाई फटकार:बीडीओ प्रभाकर कुमार ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को जमकर डांट फटकार लगाई. उन्होंने चेतावनी दी कि मध्यान भोजन में बच्चों के सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा बाउंड्री वॉल की साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने आदेश दिए हैं.