उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेंडर घोटाले के आरोप में BBAU के रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह पर यूपी सरकार की गिरी गाज, सस्पेंड - BBAU REGISTRAR SUSPEND

YOGI GOVERNMENT ACTION: बीबीएयू के रजिस्ट्रार पर भ्रष्टाचार-अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप हैं. नए कुल सचिव पर फैसला आज

Etv Bharat
BBAU के रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह का फाइल फोटो. (Photo Credit; BBAU Media Cell)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 12:17 PM IST

लखनऊ: डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की रात सस्पेंड कर दिया. उनके कमरे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. इसके साथी ही उनके खिलाफ जांच के लिए अनुशासनात्मक कमेटी का गठन करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

इस संबंध विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर एमएनपी वर्मा ने आदेश जारी किया है. रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार सहित अन्य कई गंभीर मामलों के आरोप लगे हैं. इस कार्रवाई के बाद डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कुल सचिव कौन होगा, इस पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए एक बैठक आयोजित की गई है.

कुल सचिव पर गलत टेंडर देने का आरोप: रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह पर विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा उन पर विश्वविद्यालय की टेंडर प्रक्रिया मनमाने तरीके से पूरी करने के आरोप हैं.

रजिस्ट्रार के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनी:इन सभी आरोपों को देखते हुए कुलपति ने उनके खिलाफ जांच कमेटी का गठन किया है. अश्वनी कुमार साल 2022 में विश्वविद्यालय के कुल सचिव के पद पर ज्वाइन किया था. उनके ज्वाइन करते ही उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका फाइल हुई थी.

ये भी पढ़ेंःझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; NICU में कैसे लगी आग, जांच टीम शॉर्ट सर्किट की ओर कर रही इशारा

Last Updated : Nov 19, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details