उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए बीबीए का छात्र बना चोर, महंगी बाइक्स पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया अरेस्ट - BBA student became thief

bike theft in dehradun, Theft incidents in Dehradun देहरादून में अपनी महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए बीबीए के एक छात्र ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. छात्र ने सहस्त्रधारा रोड से यामाहा R1-5 चोरी की. कई दिनों की तलाश के बाद अब आरोपी छात्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Etv Bharat
बीबीए का छात्र बना चोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 5:01 PM IST

देहरादून:रायपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का थाना रायपुर पुलिस ने खुलासा दिया है. पुलिस ने मामले में बीबीए के छात्र को चोरी की मोटर साइकिल के साथ सहस्त्रधारा रोड़ मयूर विहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी बीबीए के छात्र ने महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

16 दिसंबर 2022 को विनित तोमर निवासी कैडिट डिफेंस एकेडमी रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटर साईकिल यामाहा R1-5 के सहस्त्रधारा से चोरी हो गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर स्तर से टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. वाहन चोरी की घटना में पहले में गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन किया. पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बाद मुखबिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल अज्ञात द्वारा चलाने जाने की सूचना मिली.

जिस पर पुलिस टीम ने थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान सहस्त्रधारा रोड मयूर विहार से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अर्पित कुमार निवासी बिजनौर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी अर्पित कुमार देहरादून स्थित निजी संस्थान में बीबीए का छात्र है. वर्तमान में डांडा खुदानेवाला में किराये के मकान में रहता है. आरोपी के परिजनों ने उसे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दी है. उसके दोस्तों के पास महंगी मोटर साईकिलें थी. उसने अपनी महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए यामाहा R1-5 को चोरी की. जिसे वह कुछ दिनों के लिए बिजनौर ले गया. आरोपी ने गांव में नम्बर प्लेट हटाकर कुछ समय बाद देहरादून आ गया.

पढे़ं-चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी - Mahindra Thar Car In Kedarnath Dham

ABOUT THE AUTHOR

...view details