उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट की सख्ती के बाद 7 साल से फरार बिहार का वांटेड अरेस्ट, भेजा गया जेल - BIHARS MOST WANTED ARRESTED

बिहार का भगोड़ा अपराधी कल्पनाथ चौधरी साध्वी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था.

बिहार का भगोड़ा अपराधी कल्पनाथ चौधरी.
बिहार का भगोड़ा अपराधी कल्पनाथ चौधरी. (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:34 AM IST

बस्ती :बिहार का वांटेड अपराधी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को यूपी और बिहार पुलिस पिछले 7 साल से नहीं ढूंढ पा रही थी. बिहार पुलिस ने जानकारी होने के 7 घंटे के अंदर ही अरेस्ट कर लिया और उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया है.



मामला वर्ष 2018 का है जब बिहार के नेवादा जिले में एक साध्वी ने रेप डकैती जैसे संगीन मामले में कल्पनाथ, गिरजा शंकर, अजित, दिलचंद्र और श्याम चंद्र के खिलाफ गोविंदपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया था. इस केस के दर्ज होने के बाद कोई भी आरोपी न तो पुलिस के सामने कभी हाजिर हुए और न कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा. जिसके बाद नेवादा जिले की पुलिस ने जांच करने के बाद केस की जांच कर उसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. तारीख पर हाजिर न होने पर सभी आरोपियों के घर की कुर्की का आदेश हुआ और बिहार पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन के लिए आरोपी कल्पनाथ के घर की कुर्की भी की. इसके बाद भी पांचों आरोपी कोर्ट में नहीं हाजिर हुए.

पुलिस की हीलाहवाली और कोर्ट का आदेश पालन करने के बावजूद जब आरोपी नहीं पकड़े गए तो पीड़ित साध्वी ने पटना हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना हाइकोर्ट ने सख्ती दिखाई और बेवड़ा जिले के एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ा नोटिस जारी किया. जिसके क्रम में नेवादा जिले के एसपी ने 7 जुलाई 2024 को बस्ती जनपद के एसपी को पत्र लिखा और वांछित आरोपियों को पकड़कर सौंपने की सिफारिश की, मगर हर बार की तरह आरोपियों के NBW की तरह इस पत्र को भी दबा दिया गया और कोई एक्शन नहीं लिया गया.


नवागत एसपी अभिनंदन के संज्ञान में जैसे ही इस पत्र के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों वांछित आरोपी कल्पनाथ चौधरी और उसके भाई गिरजाशंकर चौधरी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को निर्देश दिया. 30 जनवरी को एक आरोपी कल्पनाथ को दबोच लिया गया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. हालांकि कोतवाल देवेंद्र राणा ने पूछताछ कर वारंट न होने का हवाला देकर उसे छोड़ दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही बिहार के नेवादा जिले के एसपी को हुई तो उन्होंने बस्ती के पुलिस अधीक्षक से बात की और फिर से आरोपियों को पकड़कर सौंपने को कहा. इसके बाद आननफानन में पिछले 7 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे आरोपी कल्पनाथ को बस्ती पुलिस ने 7 घंटे में अरेस्ट कर लिया. कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद लालगंज थाने की पुलिस ने उसे नेवादा एसपी को सौंप दिया है जिसे कोर्ट के हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

एसपी अभिनंदन ने बताया कि एक पुराने प्रकरण में दो आरोपी वांछित चल रहे थे. दोनों के खिलाफ नेवादा जिले के केस दर्ज है. माननीय हाइकोर्ट के निर्देश के बाद नेवादा जिले के एसपी ने संपर्क किया और सारी जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसे नेवादा जनपद के पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया है. बाकी बचे एक अन्य अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : चंदौली पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी धीरज राय को किया गिरफ्तार - Chandauli crime news

यह भी पढ़ें : यूपी का मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर सक्रिय, पुलिस कर रही तलाश - बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर सक्रिय

ABOUT THE AUTHOR

...view details