छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बस्तर तैयार, जानिए पूरी जानकारी - BASTAR READY FOR NIKAY CHUNAV

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. बस्तर में किस स्तर की तैयारी है. इसकी जानकारी कलेक्टर ने दी है.

BASTAR READY FOR NIKAY CHUNAV
बस्तर में निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:21 PM IST

जगदलपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत मतदान की तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को निर्धारित की गई है.बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बस्तर में आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी मीडिया को दी है.

बस्तर में निकाय चुनाव, क्या है इंतजाम ?: नगर पालिका निगम के लिए बस्तर में चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है. जगदलपुर में कुल 124 मतदान केंद्र है. जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या10,0438 है. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 47,557 और महिला वोटर्स की संख्या 52,852. जबकि तृतीय लिंग के वोटर्स की संख्या 27 है. नगर पंचायत बस्तर अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है. जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या-7,776 है. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 3643 और महिला वोटर्स की संख्या 4133 है.

बस्तर में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी (ETV BHARAT)

बस्तर में पंचायत चुनाव की तैयारी: बस्तर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बस्तर के उप निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत बस्तर जिले में तीन चरणों में निर्वाचन किया जाएगा. जिसमें प्रथम चरण में 17 फरवरी को जगदलपुर और दरभा विकासखंड में मतदान और मतगणना होगी. दूसरे चरण में 20 फरवरी को बस्तर और लोहंडीगुडा विकासखंड में वोटिंग और मतगणना होगी. तीसरे चरण के तहत बास्तानार, बकावण्ड, तोकापाल विकासखंड में मतदान और मतगणना 23 फरवरी को पूरी होगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बस्तर में इंतजाम: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बस्तर में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 15 जिला पंचायत, 113 जनपद सदस्य, 436 सरपंच और 5812 वार्ड पंच के लिए मतदान होंगे. बस्तर में कुल 7 जनपद पंचायत के तहत 436 ग्राम पंचायत है. जिसमें कुल वोटर्स की संख्या 51,1981 है. इसमें 24,4043 पुरुष वोटर्स और 26,7929 महिला वोटर्स हैं. थर्ड जेंटर वोटर्स की संख्या 9 है.

कड़ी सुरक्षा मे होंगे छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव, सिटी और गांव की मजबूत सरकार चुने जनता: अजय सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर बीजेपी की अहम बैठक, 80 फीसदी क्षेत्र में जीत का दावा

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details