रायपुर: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के आम बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया. इनकम टैक्स का स्लैब 12 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है. 12 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स नहीं देने पड़ेंगे. इसके साथ ही छोटे व्यापारी वर्ग और किसानों को भी इस बजट से राहत देने की कोशिश की गई है. महिलाओं के लिए भी केंद्रीय वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई चीजों पर टैक्स घटाने का ऐलान भी किया है. इन सभी ऐलानों पर छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हर वर्ग के लोगों से ईटीवी भारत के संवाददाता रितेश तंबोली ने बात की. सब ने इस बजट को सराहा है.
सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट का किया स्वागत: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने इस बजट को ऐतिहासिक बजट करार दिया है. उन्होंने बीते 10 साल के कार्यकाल में अब तक पेश हुए इस बजट को आम लोगों को राहत देने वाला बजट बताया है. विक्रम सिंह देव ने कहा कि इस बजट में कृषि क्षेत्र का भी ध्यान रखा गया है. खेती किसानी के लिए लोन की व्यवस्था की गई है. किसानों को सस्ते ब्याज दरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, मोबाइल सेक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल सभी क्षेत्र का ध्यान रखकर इस बजट को तैयार किया गया है. सबसे ज्यादा इनकम टैक्स को लेकर इस बजट की चर्चा हो रही है. 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इसका सीधा फायदा व्यापारी उद्योगपति और आम जनता को होगा. इसका सीधा फायदा मध्य वर्गीय परिवार कर्मचारी व्यापारियों को मिलेगा हम विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं- विक्रम सिंह देव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स
आम बजट का बिजनेस क्लास ने किया स्वागत: आम बजट का बिजनेस क्लास ने भी स्वागत किया है. व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि आम बजट में व्यापारी वर्ग को बहुत राहत दी गई है. नए उद्योग लगाने पर 2 करोड़ रुपये के लोन की व्यवस्था दी गई है. इसके साथ ही इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये तक की छूट दी गई है. इस बजट में किसानों को भी राहत दी गई है. किसानों के जो क्रेडिट कार्ड थे उसकी लिमिट बढ़ाकर अब पांच लाख रुपये कर दी गई है. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान खेती के उपकरण या अन्य दूसरी चीज खरीदने हैं तो उन्हें परेशानी नहीं होगी. किसानों को अपने खेतों में छिड़काव करने के लिए यूरिया से संबंधित जो दिक्कत आती थी. इसको देखते हुए हर जगह पर यूरिया प्लांट डालने की बात इस बजट में कही गई है.ऐसा होने से किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो सकेगा और इससे किसानों की फसल प्रभावित नहीं होंगे.
पूरे देश की अगर बात की जाए तो 60% लोग खेती करते हैं. खेती विकसित होगी तो देश का विकास जरूर होगा. इस बजट में किसानों को काफी कुछ रियायत दी गई है. किसानों के लिए लोन की प्रक्रिया भी पहले की तुलना में आसान कर दी गई है. अच्छा और संतुलित बजट होने के साथ ही इससे देश का विकास होगा-मनोज जैन, व्यापारी, रायपुर
ओवर ऑल देखा जाए तो आज का यह बजट संतोष जनक और ऐतिहासिक बजट है. जैसे गरीब युवा किसान महिलाएं सभी को ध्यान में रखकर इस बजट को लाया गया है. टीवी एलइडी इसके साथ ही दवाइयां में भी काफी कुछ छूट दे दी गई है-शोएब अंसारी,व्यापारी, रायपुर
आयकर में 12 लाख रुपये तक की छूट दी गई है. 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. मध्यम वर्ग परिवार और नौकरी पेशा वर्ग को राहत दी गई है.इसके साथ ही मध्यम वर्ग के व्यापारी जिनकी राशि इनकम टैक्स के तौर पर कट जाती थी वह बच जाएगी. यह पैसा हमारे बाजार में रिइन्वेस्टमेंट होगा. जिससे व्यापार में भी तेजी आएगी.- उत्तम गोलछा, व्यापारी
व्यापारी उत्तम गोलछा ने बताया कि एग्रीकल्चर सेक्टर में 5 लाख रुपए तक के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने की बात बजट में कही गई है. कृषि उपकरण बीज खाद की जो खरीदी होगी वह पैसा भी बाजार में आएगा. वरिष्ठ नागरिकों को भी इस बजट में फायदा दिया गया है. कुल मिलाकर यह बजट अच्छा है.
"वित्त मंत्री ने संतुलित बजट पेश किया": अब बात सीए वर्ग की. रायपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट मोहित रमानी ने बताया कि यह बजट सबका साथ सबका विकास जैसा है. व्यापारियों के नजरिए से बात की जाए तो इनकम टैक्स की लिमिट को 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे बिजनेस क्लास के लोगों की आय जो टैक्स के रूप में जाती थी, उस आय में बचत होगी. यह पैसा बिजनेस में आएगा और पुन: निवेश होगा.
टीडीएस 2 लाख 40 हजार रुपए को बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया है. ऐसे में एक आम जनता के पास खर्च करने के लिए पैसा ज्यादा होगा. यह पैसा मार्केट में फ्लो होगा तो इससे इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा. जो पैसा पहले टैक्स के तौर पर जाता था वह व्यापारियों की जेब में रहेगा.- मोहित रमानी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, रायपुर
सीए वर्ग ने बजट को बैलेंस बजट कहा: रायपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट मुकेश मोटवानी ने बताया कि यह बजट एक संतुलित बजट है. जिसमें हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. हर सेक्टर पर फोकस किया गया है. चाहे वह स्टार्टअप हो, हेल्थ हो या फिर कस्टम ड्यूटी का एरिया हो. कस्टम ड्यूटी कम होने से जो भी प्रोडक्ट होंगे. उसके प्राइज वैल्यू कम होंगे. इनकम टैक्स में 12 लख रुपए तक की कमाई पर टैक्स नहीं देने होंगे. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की 2 साल की अवधि को बढ़कर इस बजट में 4 साल कर दिया गया है
कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के तमाम वर्गों ने बजट को संतुलित और अच्छा बजट करार दिया है. बजट के जानकारों का कहना है कि इस आम बजट से अर्थव्यवस्था में पैसे का फ्लो बढ़ेगा. लोग खर्च करने के लिए आगे आएंगे. जानकार किसानों के साथ साथ आम मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह बजट अच्छा करार दे रहे हैं.