रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज "केंद्रीय बजट 2025-26" पेश किया. केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज पेश हुए "केंद्रीय बजट 2025-26" में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूछते हैं. सीएम ने कहा कि समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक है. भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है. साय ने बजट को स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से एक बताया.
केंद्रीय बजट 2025-26 की तारीफ: मुख्यमंत्री ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं की होगी. कांग्रेस की सरकार में जहां सालाना 2 लाख आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में सालाना 12 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. साय ने कहा कि यह देश प्रदेश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला बजट है.
आज पेश हुए " केंद्रीय बजट 2025-26" में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूछते हैं। समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक है। यह भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है।… pic.twitter.com/CvxcBfJDKY
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 1, 2025
कांग्रेस सरकार के समय जहां 2 लाख रुपये की वार्षिक आय पर टैक्स लगता था, वहीं मोदी जी की सरकार में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह ऐसा फैसला है जिसका सीधा लाभ करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा -विष्णु देव साय, सीएम
विष्णु देव साय ने बताया ऐतिहासिक बजट: सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां बनाई गई हैं. बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला बहुत बढ़िया है. ये फैसला किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर बनेगा. सीएम ने कहा कि भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 200 डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.
''बजट से बदलेगी देश की तस्वीर'': सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है. इस सर्व समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.
नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की आय पर शून्य आयकर
— Arun Sao (@ArunSao3) February 1, 2025
12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आय कर देय नहीं होगा (वेतनभोगी कर दाताओं के लिए यह सीमा 75,000 की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपए होगी)
सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर स्लैबों और दरों में बदलाव।#Budget2025 pic.twitter.com/t1ur4OhwQ1
नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की आय पर शून्य आयकर 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आय कर देय नहीं होगा (वेतनभोगी कर दाताओं के लिए यह सीमा 75,000 की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपए होगी) सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर स्लैबों और दरों में बदलाव किया गया है - अरुण साव, डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने की तारीफ: डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी कहा कि ये बजट देश के विकास को गति देगा. अरुण साव ने कहा कि ये बजट गांव, गरीब और किसानों का बजट है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.