छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर कब लगेगी गांजा तस्करों पर लगाम, बस्तर में फिर लाखों के गांजा सहित 6 तस्कर गिरफ्तार - Jagdalpur News - JAGDALPUR NEWS

छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का सिलसिला नहीं थम रहा. सोमवार को बस्तर पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 6 तस्करों धर दबोचा है. पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.

POLICE ARRESTED GANJA SMUGGLERS
बस्तर में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 8:08 PM IST

जगदलपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

जगदलपुर : जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बस्तर पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी तसेकरों को जेल भेज दिया है. उनके कब्जे से 60 किलो मादक पदार्थ गांजा और एक बाइक जब्त किया गया है.

अवैध गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार : बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया, "मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाइक से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी ओडिशा से बस्तर के रास्ते कर रहे हैं. इसी सूचना पर दरभा थाने में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान 2 बाइक से गांजा तस्करी करते तस्करों को पकड़ा गया. जबकि एक बाइक में सवार दो तस्कर रास्ता बदलकर भागने में कामयाब हो गए थे, जिन्हें परपा पुलिस ने केशलूर के पास पकड़ लिया है.

"सभी तस्करों के खिलाफ धारा 20 (ख) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है."- महेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर

6 लाख रुपये का गांजा जब्त : दोनों पुलिस थाने की टीम ने कार्रवाई में 6 तस्करों के कब्जे से 60 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही तसेकरी के लिए इस्तेमाल किए गए 3 बाइक को भी जब्त किया गया है. सभी तस्कर महाराष्ट्र के वासीम जिले के निवासी हैं.

क्यों नहीं थम रही गांजे की तस्करी ? : छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी बहुतायत से की जाती है. गांजा तस्कर अक्सर ओडिशा से बस्तर के रास्ते मादक पदार्थ को देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाते हैं. अधिक दाम मिलने की लालच में गांजा तस्करी का यह खेल लगातार जारी है. हालांकि, छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके न ही ओडिशा से गांजा तस्करी थम रही है और न ही गांजा तस्करो पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकी है.

प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में जा घुसा हाथी, गजराज की तबाही से सूरजपुर में दहशत - Elephant Terror in Surajpur
बलरामपुर में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, फिर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव - Balrampur News
तातापानी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एएसपी ने कही जांच की बात - Bribery in Balrampur
Last Updated : Jul 15, 2024, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details