जगदलपुर:बस्तर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों की जान बचाने के लिए पुलिस ने एक नया हथकंडा अपनाया है. नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. कार्रवाई की पहली कड़ी में सबसे पहले बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते 22 पुलिस कर्मियों का चालान कटा गया है. इनमें महिला और पुरूष पुलिसकर्मी शामिल हैं.
यातायात नियमों को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट, 22 पुलिसकर्मियों का कटा चालान - Bastar police alert For traffic - BASTAR POLICE ALERT FOR TRAFFIC
यातायात नियमों को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड में आ है. यहां यातायात नियमों का उल्लंघन और हेलमेट न पहनने वाले 22 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 20, 2024, 10:53 PM IST
पिछले दो दिनों में हुई कार्रवाई:इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान जगदलपुर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि, "17 मई को बस्तर के सभी पुलिस थाना, चौकी, कंट्रोल रूम और जिला पुलिस बल इकाई को मैसेज जारी कर सूचित किया गया था. सूचना के मुताबिक दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूरी है. जानकारी के बावजूद भी पुलिस कर्मी नियमों की अनदेखी करते हुए बिना हेलमेट के सड़कों पर निकले हुए थे. पिछले 2 दिनों में 22 पुलिसकर्मी का चालान काटा गया है. इसके अलावा बीच सड़क पर वाहन खड़ी करके ट्रैफिक जाम करने वाले वाहन का चालान काटा गया है. नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत 100 वाहनों का चालान काटा गया है. यह कार्रवाई बीते दो दिनों में हुई है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों में हेलमेट के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. 1 सप्ताह तक बस्तरवासियों को समझाइश दी जाएगी. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी."
हादसे में सिर में चोट लगने से होती है मौत:जानकारों की मानें तो बस्तर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना पाया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा कारण दो पहिया वाहन चालक का हेलमेट नहीं पहनना होता है. ऐसे में दुर्घटना में जान बचाने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. यही कारण है कि यातायात पुलिस की ओर से लगातार चालानी कार्रवाई कर राहगिरों को चेतावनी दी जाती है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हैं. इस बीच जगदलपुर में 22 पुलिसकर्मियों का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर चालान काटा गया है.