छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट, सीएम साय ने लोगो किया जारी, अब खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर

बस्तर ओलंपिक की तैयारियां तेज हो चुकी है. सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक के लिए लोगो जारी किया है.

CM VISHNUDEO SAI
बस्तर में खेलों का दौर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बस्तर: बस्तर ओलंपिक के आगाज को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक के लोगो यानि की प्रतीक चिन्ह और मस्कट अर्थात शुभंकर को जारी किया है. बस्तर संभाग जंगलों और वन्य जीवों से भरा पड़ा है. यहां की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर हमेशा खींचती है. प्राकृतिक सुंदरता से भरे बस्तर की संस्कृति और परंपरा बेहद विशेष रही है. यहां पर्व को उत्सव की तरह मनाया जाता है. बस्तर दशहरा इसकी बानगी है. जो 75 दिनों से ज्यादा दिनों तक मनाया जाता है. बस्तर की संस्कृति और खास आयोजनों को बढ़ाने का सिलसिला अब और आगे बढ़ चला है. बस्तर संभाग में बस्तर अलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत बस्तर ओलंपिक का लोगो और मस्कट को जारी किया गया है.

बस्तर ओलंपिक के मस्कट को जानिए: पहाड़ी मैने और वन भैंसे को बस्तर ओलंपिक का मस्कट बनाया गया है. सीएम साय ने इसे जारी करते हुए बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर शुभकामना संदेश दिया है. बस्तर ओलंपिक के मस्कट और लोगो को जारी करते वक्त सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहे. इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे.

बस्तर ओलंपिक का मस्कट और लोगो जारी (ETV BHARAT)

कब से बस्तर ओलंपिक का आयोजन ? : बस्तर ओलंपिक का आयोजन विकासखंड स्तर पर 5 नवंबर से शुरू हो रहा है. बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है. बस्तर ओलंपिक के शुरुआत से पहले सीएम ने इसका मस्कट जारी किया है. पांच नवंबर से बस्तर ओलंपिक का आगाज होगा.

आज बस्तर ओलंपिक का शुभंकर और लोगो जारी किया गया है. आगामी पांच नवंबर से 10 दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक के खेल होंगे. इसमें एक लाख 65 हजार लोग खेलों में हिस्सा लेते नजर आएंगे. इसका मुख्य मकसद बस्तर के लोगों को विकास की धारा से जोड़ना है. बस्तर क्षेत्र में हमारी सरकार शांति स्थापित करने में आगे बढ़ रही है. बस्तर ओलंपिक के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर यह आयोजन होगा: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बस्तर ओलंपिक को लेकर बस्तरवासियों में गजब का उत्साह है. बस्तर में कुल सात जिले हैं. इनमें कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर शामिल हैं. इन जिलों में बस्तर ओलंपिक का खेल होगा.

बस्तर ओलंपिक 2024: खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख

बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी

कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण, लगाया बड़ा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details