बस्तर: बस्तर ओलंपिक का आयोजन सरकार बड़े पैमान पर कर रही है. आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पंजीयन की तारीख बढ़ा दी है. बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए अब खिलाड़ी 25 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बस्तर ओलंपिक के लिए अबतक 27075 खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करा चुका है. रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाए जाने के बाद खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या अभी और बढे़गी.
बस्तर ओलंपिक 2024:बस्तर संभाग में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बस्तर ओलंपिक के जरिए बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करना और युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम करना है. खेल के जरिए युवाओं के बीच देश सेवा का संदेश देना भी एक बड़ा मकसद है. दशकों से बस्तर में नक्सली विचारधार का प्रचार कर माओवादियों युवाओं को हिंसा के रास्ते पर ले जाते रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि नक्सलवाद पर लगाम लगाया जाए. युवाओं में खेल जरिए अनुशासन की भावना जगाई जाए.