दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर व्यापक तौर पर दिख रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें एक पुरुष और एक महिला नक्सली है. इस बात की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय और एएसपी रामकुमार बर्मन ने की है. नक्सलियों ने दोनों अधिकारियों के सामने सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सलियों ने खून खराबे से तौबा किया है.
नक्सलियों की हिंसा से तंग आकर लिया फैसला: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि पुरुष और महिला नक्सली ने लाल आतंक और हिंसा से तंग आकर यह फैसला लिया. सरेंडर करने के दौरान नक्सलियों ने कहा कि वह माओवादियों की खोखली विचारधारा से परेशान थे. इसके अलावा परिवार से दूर रहना मुश्किल हो रहा था. हमेशा परेशानी वाली जिंदगी जीनी पड़ती थी. इस वजह से उन्होंने सरेंडर करने का फैसला किया.