छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के संगवारी मतदान केन्द्र में दिखी छत्तीसगढिया संस्कृति की झलक - Bastar Loksabha Election 2024 - BASTAR LOKSABHA ELECTION 2024

दंतेवाड़ा के संगवारी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढिया संस्कृति की झलक देखने को मिली. यहां वोट करने आए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है.

Sangwari polling Booth in Dantewada
दंतेवाड़ा संगवारी मतदान केन्द्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 6:00 PM IST

दंतेवाड़ा के संगवारी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढिया झलक

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस बीच दंतेवाड़ा में डेलरास ग्राम पंचायत संगवारी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दंतेवाड़ा में सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में वोटरों की भीड़ देखने को मिली. वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र की स्थापना की थी. इन केन्द्रों में मतदाताओं को पूरी सुविधा मिल सके, इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे.

स्थानीय मुद्दों के आधार पर भी हुई वोटिंग : इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक वोटर ने बताया कि, " हम लोकतंत्र के महापर्व का स्वागत करते हैं. सबने यहां बढ़ चढ़कर मतदान किया है. इसके बावजूद पिछले 5 सालों से गांव की रोड अधूरी पड़ी हुई है. इस समस्या से हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया है. हालांकि कोई फायदा नहीं हुआ. बारिश के दिनों में ये गांव टापू में तब्दील हो जाता है. ऐसे में हम प्रशासन से अपील करते हैं कि हमारी रोड की समस्या का निदान करें."

पोलिंग बूथ में दिखा छत्तीसगढ़िया रंग :दरअसल, दंतेवाड़ा डेगल रास ग्राम पंचायत संगवारी मतदान केंद्र में बस्तर की संस्कृति परंपरा को दर्शाया गया, जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस मतदान केंद्र में मां दंतेश्वरी की डोली छत्र के आधार पर मंडप तैयार किया गया था. उसके साथ ही सेल्फी जोन बनाया गया था. इस दौरान मतदान दल पोलिंग बूथ के मुख्य द्वार को खास तरीके से सजाए थे. यहां सेल्फी जोन भी तैयार किया गया था, जहां लोग सेल्फी लेते नजर आए.

बस्तर लोकसभा चुनाव, वोट डालने के बाद लखमा ने कहा- आदिवासियों के लिए मर सकता हूं, कश्यप ने कहा-छोड़नी पड़ेगी राजनीति - Bastar Lok Sabha
जगदलपुर में मतदान करने उमड़े वोटर्स, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी ने भी डाला वोट - Lok Sabha Election 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव की महिलाओं में भारी उत्साह, सुबह पहले वोट डालने पहुंची - Bastar Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details