बीजापुर: नक्सलगढ़ बीजापुर में वोटिंग के दौरान नक्सली घटना, भैरमगढ़ थाना अंतर्गत चिहका क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस के सहायक सेनानी मनु एचसी आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. उनके बाएं हाथ और बाएं पैर में चोट लगी है. टीम चिहका पोलिंग बूथ के आसपास एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान नक्सली घटना हुई.
बीजापुर में पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट में जवान घायल - Bastar Lok Sabha Election 2024
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 19, 2024, 9:05 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 12:16 PM IST
12:12 April 19
बीजापुर में पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट में जवान घायल
11:06 April 19
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने डाला वोट, कवासी लखमा पर लगाया ये आरोप
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह है. गारंटी देने वाले मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. कश्यप ने झीरम मामले को एक बार फिर उठाया और कहा कि कवासी लखमा, मनेंद्र कर्मा के क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं लेकिन अब तक वहां कोई विकास नहीं किया है. कवासी लखमा ने मानसिक संतुलन खो दिया है. इसलिए यहां की जनता उन्हें हराकर सबक सिखाएगी.
09:56 April 19
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने डाला वोट
दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी ने अपना मतदान किया. विधायक ने बस्तर सीट पर कमल खिलने का दावा किया.
09:28 April 19
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर लोकसभा सीट के मतदाताओं से की ये अपील
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर लोकसभा सीट के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. आम चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शाम सात बजे शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर सीट पर आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. बस्तर में कुल मिलाकर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान के बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.
09:22 April 19
दंतेवाड़ा में वोटिंग को लेकर उत्साह, सुबह से लगने लगी लाइन
दंतेवाड़ा लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूर-दराज से लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान दल तक पहुंच रहे हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है. अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.
06:24 April 19
LOKSABHA ELECTION LIVE UPDATE
बस्तर:बस्तर लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. चित्रकोट, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा और कोंडागांव में 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर और जगदलपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें लगभग 600 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है. दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 273 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बस्तर में सबसे कम 212 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. VOTING IN BASTAR LOK SABHA SEAT