बस्तर: बस्तर दशहरा की शुरुआत बीते चार अगस्त 2024 से हो चुकी है. अब तक विश्व प्रसिद्ध इस दशहरे में तीन बड़ी रस्में पाठजात्रा, डेरी गढ़ई और बारसी उतारनी निभाई जा चुकी है. 2 अक्टूबर बुधवार के दिन काछनगादी रस्म को विधि विधान से पूरा किया जा जाएगा. जगदलपुर के भंगाराम चौक पर इस विधि विधान को संपन्न कराया जाएगा. काछनगादी रस्म की तैयारियां जोरों पर है. काछनगुड़ी में बस्तर दशहरा के काछनगादी रस्म को पूरा किया जाएगा.
काछनगादी रस्म निभाएंगी पीहू: काछनगादी रस्म को आठ साल की बच्ची पीहू कांटे के झूले में झूलकर निभाएंगी. बीते तीन वर्षों से यह बच्ची इस रस्म को निभाती आ रहीं हैं. परंपराओं और मान्यताओं के मुताबिक आश्विन अमावस्या के दिन काछन देवी जिन्हें रण की देवी कहा जाता है. पनका जाति की कुंवारी की यह देवी सवारी करती है. जिसके बाद देवी को कांटे के झूले में लिटाकर झुलाया जाता है.
काछनगादी के दौरान क्या होता है ?: इस दिन बस्तर राजपरिवार, दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी, मांझी चालकी, दशहरा समिति के सदस्य इस रस्म में शामिल होते हैं. सभी आतिशबाजी और मुंडाबाजा के साथ काछन गुड़ी तक पहुंचते हैं. उसके बाद कांटों के झूले पर झूलते हुए देवी से दशहरा पर्व मनाने की अनुमति मांगी जाती है. इसके बाद देवी इशारों से अनुमति प्रदान करती है. अनुमति मिलने के बाद राजपरिवार वापस दंतेश्वरी मंदिर लौटता है.