बस्तर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में दशहरा विश्व विख्यात है. इस दशहरा पर्व में सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाता है.यही वजह है कि इसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग बस्तर आते हैं. बस्तर दशहरा से जुड़ी एक ऐतिहासिक कहानी भी है.जो यहां की राजकुमारी की शौर्य गाथा पर आधारित है. इस गाथा में राजकुमारी ने खुद को समर्पित ना करते हुए युद्ध की चुनौती स्वीकार की और युद्ध हारने के बाद ऐसा कदम उठाया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया.मौजूदा समय में छिंदन नागवंशी नरेश हरीश चंद्र देव की पुत्री चमेली बाबी के नाम से दशहरे के मौके पर ज्योति कलश स्थापित किया जाता है. साथ ही ज्योति कलश में रथारूढ़ दंतेश्वरी के क्षत्र का फूल अर्पित किया जाता है. इस परंपरा को एरंडवाल गांव के पैगड परिवार के लोग वर्षों से निभाते आ रहे हैं.
क्या है ऐतिहासिक कहानी :ये कहानी वारंगल के राजा अन्नमदेव और चित्रकोट के राजा हरिश्चन्द्र की चौथी संतान राजकुमारी चमेली बाबी से जुड़ी है .राजकुमारी चमेली बेहद सुंदर थी. इसी के साथ ही तलवारबाजी और पढ़ाई में भी रानी पूरी तरह से निपुण थी. पिता हरिश्चंद्र के साथ रणभूमि में भी युद्ध के दौरान अपने साहस और बहादुरी का परिचय देती थी. बस्तर के इतिहास की जानकारी रखने वाले अविनाश प्रसाद की माने तो वारंगल के राजा अन्नमदेव को जब ये पता चला कि राजा हरिश्चंद्र की बेटी खूबसूरत और बहादुर है. अन्नमदेव ने राजकुमारी चमेली बाबी से विवाह की इच्छा जताई.ऐसा ना करने पर राज्य पर आक्रमण करने की चेतावनी दी.
राजकुमारी ने किया जौहर : जब ये बात चमेली बॉबी को पता लगी. तब राजकुमारी चमेली ने शादी ने इनकार कर दिया. जिसके बाद अन्नमदेव ने हरिश्चंद्र के राज्य में आक्रमण किया. आक्रमण के दौरान राजा हरिश्चंद्र की मौत हो गई. मौत की जानकारी लगने के बाद राजकुमारी चमेली देवी ने अपने राजमहल में लकड़ियों से एक चिता सजाई. और उसमें जौहर कर लिया.
चमेली के जौहर करने की खबर राजा अन्नमदेव को लगने पर उन्हें अफसोस हुआ. अन्नमदेव ने आत्मदाह का कारण खुद को माना.राजा ने चमेली बाबी का कब्र बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के तट पर बनाया- अविनाश प्रसाद, जानकर वरिष्ठ पत्रकार