उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमाड़ी NIT के स्थायी परिसर निर्माण में आ रही ये बधाएं, जल्द निस्तारण से बढ़ेगी रफ्तार - NIT Building Construction - NIT BUILDING CONSTRUCTION

Srinagar NIT Building Construction राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी का स्थायी परिसर पौड़ी के सुमाड़ी में जल्द बनने जा रहा है. जिसके लिए भूमि चिन्हित और धनराशि अवमुक्त कर दी गई है. लेकिन स्थायी परिसर निर्माण के लिए मौके पर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना अभी बाकी है.

Pauri Sumari NIT Campus
पौड़ी सुमाड़ी एनआईटी परिसर (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 23, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 2:42 PM IST

पौड़ी के सुमाड़ी में जल्द होगा NIT के स्थायी परिसर निर्माण (Photo-ETV Bharat)

श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी कर दिया गया है. लेकिन मूलभूत सुविधाएं ना होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हो सकती है. एनआईटी प्रशासन का कहना है कि कई बार बिजली, पानी व सड़क की आवश्यकता को लेकर पत्राचार किया जा चुका है. सुविधाओं के अभाव में निर्माण कार्य पूर्ण रूप से शुरू होने में अभी तीन माह का समय और लग सकता है.

श्रीनगर गढ़वाल के सुमाड़ी में एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर निर्माण के लिए 310 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. पहले चरण में 60 एकड़ जमीन पर कैंपस निर्माण कार्य शुरू होना है. यहां 650़ 58 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य होना है. जिसके तहत निर्माणदायी संस्था एनबीसीसी को निर्माण कार्य के लिए 65 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. एनआईटी के कुलसचिव डॉ. हरि मौल आजाद ने कहा कि पानी की सप्लाई, विद्युत आपूर्ति से लेकर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है.

इन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए तीनों विभागों के सचिवों को पांच से छ: बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है. सुमाड़ी तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने से लेकर निर्माण साइट पर विद्युत व पेयजल आपूर्ति होने के बाद ही सुचारू रूप से निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा. एनआईटी निर्माण के लिए कई बार आंदोलन कर चुके समाजसेवी अनिल स्वामी ने कहा कि एनआईटी के स्थायी परिसर का निर्माण साल 2014 में शुरू हो जाना था, लेकिन 2024 तक भी निर्माण नहीं हो पाया है. सड़कें चौड़ी नहीं है, जिससे निर्माण कार्य में लगे बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ सकती है. कहा कि यहां टैंक तो बना दिए गये हैं, लेकिन इनमें पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

सरकार को चाहिए कि इन मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर, जल्द स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.एनआईटी उत्तराखंड कुलसचिव डॉ. एचएम आजाद ने बताया कि एनआईटी स्थायी परिसर निर्माण के लिए 60 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. जिसमें से 5.3 एकड़ सरकारी भूमि हस्तांतरित करने को लेकर मार्च माह में कैबिनेट द्वारा स्वीकृति दी गई थी. लेकिन अभी जिलाधिकारी स्तर से इस भूमि को लेकर आदेश जारी होना बाकी है. यह भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग से एनआईटी के नाम पर हस्तांतरित होना है.

अन्य 55 एकड़ पर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसके अलावा वन विभाग की ओर से पेड़ों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा एनआईटी को निशुल्क जमीन उपलब्ध करा दी गई है. 22 करोड़ की लागत से सुमाड़ी तक पेयजल पहुंचाने का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. एनआईटी स्थायी परिसर तक पहुंचने वाली सड़क को डबल लेन किया जाना है. जिसका कार्य भी शीघ्र शुरू किया जायेगा.

पढ़ें-ग्रामीणों ने रोका सुमाड़ी एनआईटी परिसर का काम, तीखी नोकझोंक से गरमाया मामला, जानिए वजह

Last Updated : Jul 23, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details