दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर माता सरस्वती को इन चीजों को अर्पित कर करें प्रसन्न, जानें पूजन का शुभ मूहुर्त - basant panchami shubh muhurt

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा करने का विधान है, जिससे बुद्धि का आशीर्वाद मिल सके. आइए जानते हैं इस दिन माता को क्या अर्पित करें और शुभ मूहुर्त. पढ़ें पूरी खबर..

basant panchami shubh muhurt
basant panchami shubh muhurt

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 7:09 AM IST

महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत

नई दिल्ली: आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. लोग इस दिन घरों के अलावा मां सरस्वती की प्रतिमा पंडालों में स्थापित कर भव्य रूप से पूजा कर सद्बुद्धि की कामना करते हैं और प्रसाद वितरण करते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह दिन और भी विशेष होता है. आइए जानते हैं आज पूजा करने का शुभ मूहुर्त क्या है.

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि, माता सरस्वती का अवतरण बसंत पंचमी के दिन ही हुआ था. इस दिन मां सरस्वती की पूजा का शुभ मूहुर्त सुबह सुबह 7:05 से लेकर 9:50 बजे तक है. माता सरस्वती की पूजा, विशेषकर विद्यार्थी और कला आदि से जुड़े हुए लोगों द्वारा की जाती है. इस पर्व को लेकर देशभर में उत्साह एवं उल्लास देखा जाता है.

यह भी पढ़ें-शुरू हुआ माघ महीना, जानें इस दौरान कौन-कौन से पड़ेंगे व्रत त्योहार

इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना काफी शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग के पुष्प, पीले अक्षत, पीले रंग की चुनरी और पीले रंग का भोग चढ़ाया किया जाता है. इससे माता सरस्वति की विशेष कृपा प्राप्त होती है. पीला रंग सकारात्मता से संबंध रखता है. पीले रंग का तिलक लगाने से मन भी शांत रहता है. वहीं ग्रहों की बात करें तो यह रंग बृहस्पति ग्रह से संबंधित है और जिन लोगों का ब्रहस्पति कमजोर होता है, उन्हें पीले रंग के वस्त्र जरूर पहनने चाहिए, खासकर बृहस्पतिवार के दिन.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में विवेकानंद अध्ययन केंद्र का शुभारंभ, एक मार्च से शुरू होगा फाउंडेशन ऑफ मशीन लर्निंग कोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details