बड़वानी :शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बड़वानी विधानसभा क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद राजपुर व नगर परिषद निवाली को 2-2 पेयजल टैंकर सौंपे. सोलंकी के गृह नगर सिलावद में पुलिस थाना ग्राउंड में टैंकर वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. टैंकर मिलने से अब ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने खोली सांसद निधि, बड़वानी जिले के गांवों को दी सौगात - BARWANI TANKERS DISTRIBUTION
बड़वानी जिले में सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने पेयजल समस्या को हल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 3, 2025, 6:41 PM IST
कार्यक्रम में सांसद सोलंकीने कहा "गांवों में होने वाले मांगलिक कार्यों सहित अन्य आयोजनों में पानी की व्यवस्था करने अब दिक्कतें नहीं होंगी. जनता की मांग पर ये कदम उठाया गया है. बड़वानी जिले के विभिन्न ग्रामों व नगर परिषदों में विशेषकर गर्मी के दिनों में क्षेत्रवासियों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. साथ ही गांवों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी पानी के टैंकर की कमी ग्रामीणों को खलती है. इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्यसभा सांसद क्षेत्र विकास निधि से 48 पानी के टैंकर वितरित किए गए." कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलनयन इंगले, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम चौहान, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हीरा यादव सहित अन्य मौजूद थे.
- बड़वानी में सांसद की चेतावनी, नहीं चलेगा निजी अस्पतालों के 108 एम्बुलेंस का ऑपरेटर खेल
- क्या CBSE और NCERT के सिलेबस में शामिल होगा कृषि विज्ञान, सुगबुगाहट शुरू
बड़वानी जिले के इन गांवों में दिए पानी के टैंकर
उमेदड़ा, बालकुंआ, पांचपुला उत्तर, पांचपुला दक्षिण, रेहगुन(सजवानी), रामपुरा/गवलाबैड़ी/बेड़ीपुरा रेहगुन(सिलावद) रायचूली, बरुखोदरा, मरदई, कल्याणपुरा, सजवानी खम(धाबाबावड़ी) सजवानी, काजलमाता, भूराकुँवा, रसगांव (टेमला), मालूराणा(वरल्यापनी), मेणीमाता(बारी फल्या), बगुद, सुखपुरी, चिखल्या(गारिया फल्या), ग्राम सिलावद (नगर), सेमलेट(भादल), पखाल्या(डोमरिया खोदरा), अतरसम्भा(टपकला), धमारिया, चिकलकुआवाड़ी, डोंगरगांव, अजराड़ा, ठान, ठान (सिंधी खोदरी), पलवट, पिपरकुण्ड, शिवनी, गुड़ी (गाताबारा), गोलपाटीवाड़ी, चौकी, गारा (रामगढ़), कुम्भखेत, सावरिया पानी (अस्पताल फल्या), सावरियापानी (दाबड़ी), कंड्रा (कंड्रावन), देवगढ़ (चिचवानिया) एवं नगर परिषद राजपुर के वार्ड क्र.07 व वार्ड क्र.01 और नगर परिषद निवाली को 2 टैंकर दिए गए.