बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में नर्मदा नदी का बैकवाटर कम होने लगा है. पुराने फिल्टर प्लांट के आगे पहले रपटा से पानी नीचे उतर गया है. बरसात के मौसम में बैकवाटर बढ़ने की वजह से पूरा एरिया जलमग्न हो गया था. अब पांच माह बाद रपटा खुल गया है. हालांकि इस दौरान सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से हादसे की आशंका बढ़ गई है. बता दें कि रपटा के दोनों ओर नाला है. गत दिनों सोमवती अमावस्या पर रपटा के पास नहाते हुए एक 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी.
एक बच्चे की डूबने से हो चुकी है मौत
नर्मदा नदी का बैकवाटर में पानी कम होने से प्रतिदिन श्रद्धालु यहां स्नान-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु स्नान करने के लिए गहरे पानी में चले जाते हैं. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से हादसे का खतरा बना रहता है. नव वर्ष के दिन जरूर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कुछ घंटों के लिए मौजूद थी, लेकिन इसके बाद से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.