बड़वानी: नगर पालिका ने विभिन्न करों के रूप में जनता से करोड़ों के बकाया का वसूली अभियान शुरू कर दिया है. शहर स्थित विभिन्न कॉम्प्लेक्स की दुकानों पर किराए समेत अन्य कर्ज को मिलाकर साढ़े पांच करोड़ से अधिक का बकाया है. नगर पालिका ने बकायेदारों को नोटिस थमाने का काम शुरू कर दिया है.
साढे पांच करोड़ रुपए से अधिक का कर बकाया
नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवेने कहा, "नगर पालिका का लोगों पर साढ़े पांच करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बकाया है. इनमें संपत्ति, जलकर, नगर विकास उपकरण और भवन समेत भूमि किराया कर शामिल है. टैक्स की वसूली के लिए समय-समय पर लोगों को नगरपालिका के द्वारा नोटिस भी जारी किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में बकाया राशि लोगों ने नहीं दिया. बकाया वसूली के लिए नगर निगम में अगले महीने से लगातार शिविर लगाए जाएंगे."
नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवे ने दी जानकारी (ETV Bharat) लोगों ने नहीं दिया करोड़ों रुपए का बकाया
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संपत्ति कर्ज करीब डेढ़ करोड़, जलकर कर दो करोड़ से अधिक बकाया है. भवन भूमि का कर 1 करोड़ से ज्यादा का है. साथ ही नगरीय विकास उपकरण, दुकान किराया सहित अन्य करों को मिलाकर साढ़े पांच करोड़ से अधिक रुपए का बकाया है.
फरवरी माह में लगेगी जगह-जगह शिविर
वित्तीय वर्ष के अलावा पिछले वर्षों की बकाया राशि भी शामिल है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करीब 40 से 50 प्रतिशत तक की वसूली हो पाती है. शेष राशि अगले वर्ष में जुड़ जाती है. इस तरह कर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. नगर पालिका लोगों को कर जमा करने के लिए समय-समय पर नोटिस भी जारी करती है. इसके बावजूद फरवरी में नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर कर्जों की वसूली की जाएगी.
नहीं देने पर दुकानों को किया जाएगा सील
नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने कहा, "शहर में बने नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों पर सख्ती कर किराए की बकाया राशि वसूली जाएगी. इस दौरान दुकानों का किराया नहीं देने वालों की दुकानों को भी सील किया जाएगा. करों से ही नगर पालिका विकास कराती है. बड़ी राशि बकाया होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. अब फरवरी माह में शिविर लगाए जाएंगे. लोगों से अपील है कि करो का भुगतान समय पर करें और शहर विकास में सहयोगी बनें."