बड़वानी : शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 नवंबर की रात्रि व्यापारी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड में पत्नी ही पति की हत्या की मास्टर माइंड निकली, वहीं उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.
बड़वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली पति की हत्या की मास्टर माइंड, सामने आई हकीकत - BARWANI KUKSHI BYPASS MURDER
बड़वानी के कुक्षी बाईपास पर हुई थी व्यापारी की हत्या, मृतक की पत्नी, प्रेमी समेत कुल चार गिरफ्तार.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 12, 2024, 9:08 AM IST
पुलिस के मुताबिक षडयंत्र रचने वाली मृतक की पत्नि सारिका ने अज्ञात आरोपियों द्वारा पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन जब पुलिस ने मामली की जांच की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकलकर आईं. पुलिस को विवेचना में पता चला कि कि मृतक की पत्नि का नवीन नाम का प्रेमी भी है. पुलिस ने जब साक्ष्य जुटाए तो ये बात सिद्ध हो गई कि महिला ने अपने प्रेमी नवीन व अन्य के साथ मिलकर पति हत्या की साजिश रची थी.
सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने नवीन पिता सुरेश काग निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी, कपील पिता देवसिंह डोडवे निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी, मृतक की पत्नी सारिका काग और करण पिता प्रभात नर्गेश निवासी ग्राम मलहरा स्कूलपुरा थाना गंधवानी को पहले गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड में गजेंद्र व रवि के भी शामिल होने की जानकारी दी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी रवि पिता मालसिंह जमरा और गजेंद्र पिता संतोष निगवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. सभी पर हत्या का मुकदमा चलेगा.
- चार दिन से गायब था आटो चालक, पुलिस ने तलाश शुरू की तो जमीन में दफनाया जा चुका था
- रीवा में आरोपी ने आत्मग्लानि में खोला दिया हत्या का राज, नासिक से हुआ गिरफ्तार
- बड़वानी में वन्य प्राणियों के बीच जंग! फिर खेत में मिला मादा तेंदुए का शव, मचा हड़कंप
- बड़वानी में अंधेरी रात में पत्नी के सामने पति की हत्या, पैसों का लेनदेन बनी वजह