मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली पति की हत्या की मास्टर माइंड, सामने आई हकीकत - BARWANI KUKSHI BYPASS MURDER

बड़वानी के कुक्षी बाईपास पर हुई थी व्यापारी की हत्या, मृतक की पत्नी, प्रेमी समेत कुल चार गिरफ्तार.

BARWANI KUKSHI BYPASS MURDER
मृतक मोहन काग (बाएं) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 9:08 AM IST

बड़वानी : शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 नवंबर की रात्रि व्यापारी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड में पत्नी ही पति की हत्या की मास्टर माइंड निकली, वहीं उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

क्या है कुक्षी हत्याकांड?

पुलिस के मुताबिक षडयंत्र रचने वाली मृतक की पत्नि सारिका ने अज्ञात आरोपियों द्वारा पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन जब पुलिस ने मामली की जांच की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकलकर आईं. पुलिस को विवेचना में पता चला कि कि मृतक की पत्नि का नवीन नाम का प्रेमी भी है. पुलिस ने जब साक्ष्य जुटाए तो ये बात सिद्ध हो गई कि महिला ने अपने प्रेमी नवीन व अन्य के साथ मिलकर पति हत्या की साजिश रची थी.

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार

हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने नवीन पिता सुरेश काग निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी, कपील पिता देवसिंह डोडवे निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी, मृतक की पत्नी सारिका काग और करण पिता प्रभात नर्गेश निवासी ग्राम मलहरा स्कूलपुरा थाना गंधवानी को पहले गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड में गजेंद्र व रवि के भी शामिल होने की जानकारी दी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी रवि पिता मालसिंह जमरा और गजेंद्र पिता संतोष निगवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. सभी पर हत्या का मुकदमा चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details