बड़वानी: पश्चिम निमाड़ का बड़वानी जिला इस बार जनवरी माह से ही बढ़ते तापमान के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. मौजूदा फरवरी माह का प्रत्येक दिन बीते कई वर्षों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. बीते तीन दिनों में सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.
मौसमी बीमारियों में हई बढ़ोत्तरी
समय से पूर्व मौसम में हुए बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों की भी समस्याएं बढ़ने लगी हैं. दिन में तेज धूप के चलते सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गई है. वहीं, मौसम लगातार सूखा और खराब सड़कों पर वाहनों के चलने से धूल के गुबार लोगों की नाक में दम करने लगे हैं. फरवरी महीने में ही कोल्ड्रिंग्स, गन्ने का रस और आईस्क्रीम समेत कुल्फी जैसे सामानों की मांग बढ़ गई है.