मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी मंडी में सौंफ खरीदी को लेकर हंगामा, मंडी सचिव ने करा दी मुनादी - BARWANI FENNEL MARKET RUCKUS

सौंफ खरीदी को लेकर रविवार को मंडी में लाइसेंसधारी और बगैर लाइसेंसधारी व्यापारी आपस में भिड़ गए. इसके बाद मंडी सचिव ने मुनादी कराई.

BARWANI FENNEL MARKET RUCKUS
बड़वानी में सौंफ खरीदी को लेकर व्यापारी आपस में भिड़े (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 9:06 PM IST

बड़वानी: सौंफ खरीदी को लेकर रविवार को बड़वानी मंडी में व्यापारियों के दो खेमे भिड़ गए और दोनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल यहां किसानों से सौंफ खरीदने के लिए व्यापारियों के पास लाइसेंस होना जरूरी है. ऐसे में यहां लगभग 20 से 25 व्यापारियों के पास ही लाइसेंस है जबकि लगभग 100 ऐसे व्यापारी हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है और वे यहां सौंफ की खरीदी कर रहे हैं.

लाइसेंसधारी व्यापारियों ने की शिकायत

सौंफ खरीदी को लेकर रविवार को मंडी में लाइसेंसधारी और बगैर लाइसेंसधारी व्यापारी आपस में भिड़ गए. लाइसेंसधारी व्यापारियों ने मंडी सचिव को इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद लाइसेंसी और बिना लाइसेंसी व्यापारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद मंडी सचिव ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. मंडी सचिव ने बिना लाइसेंसी व्यापारियों को मंडी से बाहर जाने का ऐलान कर दिया.

बड़वानी मंडी में सौंफ खरीदी को लेकर हंगामा (ETV Bharat)

मंडी सचिव ने कराई मुनादी

मंडी सचिव से शिकायत और हंगामा शांत होने के बाद मंडी परिसर में मुनादी करवाई गई. बगैर लाइसेंसधारी व्यापारियों को मंडी में खरीदी नहीं करने और परिसर से बाहर जाने की मुनादी हुई.

बड़वानी मंडी में सौंफ व्यापारियों का हंगामा (ETV Bharat)

'लाइसेंसधारी व्यापारियों को हो रही परेशानी'

लाइसेंसधारी व्यापारी राजेश राठौड़ ने बताया कि "बिना लाइसेंस के लंबे समय से खरीदी हो रही है. इससे लीगल व्यापारियों को व्यापार करने में काफी दिक्कतें होती हैं. यहां 20 से 25 व्यापारी ही लाइसेंसधारी हैं बाकी 100 से ज्यादा व्यापारी बिना लाइसेंस के मंडी में सौंफ खरीदी करते हैं. बिना लाइसेंसधारी व्यापारी नकली पर्ची देकर माल खरीदी करता है, उसके बाद किसान को परेशान होना पड़ता है. हमारी मांग है कि जो लाइसेंसधारी व्यापारी हैं, वही मंडी में खरीदी करें."

'एक माह का दिया जाए समय'

बिना लाइसेंसी व्यापारी चेतन राठौड़ने बताया कि "मंडी में सौंफ खरीदी करते हुए उन्हें 8 साल हो गए हैं. हमारे पास पहले लाइसेंस था मगर बीच में हमनें अपनी एफडी तुड़वा ली थी. पिछले साल भी हमने बिना लाइसेंस के खरीदी की थी और अभी भी पिछले डेढ़ महीने से बिना लाइसेंस के खरीदी कर रहे हैं. तब किसी को कोई परेशानी नहीं थी आज अचानक लाइसेंस धारी व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. हम चाहते हैं कि हमें एक माह का समय दिया जाए और इस दौरान लाइसेंस बनवा लेंगे.

'लाइसेंसधारी ही खरीदेंगे सौंफ'

सौंफ खरीदी को लेकर मंडी सचिव सुमन बड़ोले ने कहा कि मंडी में सिर्फ लाइसेंसधारी व्यापारी ही सौंफ की खरीदी कर सकेंगे. बिना लाइसेंसी व्यापारी मंडी परिसर में नहीं आएं. अब शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details