हमीरपुर:1 जून को हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेता के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को बड़सर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से भाजपा के 55 लाख रुपए पकड़े जाने को लेकर बयान दिया था. वहीं, अब उस बयान को लेकर बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है. लखनपाल ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू चुनाव में हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए मंच से अनाप-शनाप बयानबाजी करके भाजपा के प्रत्याशियों को जनता में बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के लिए केवल तीन दिन ही बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बड़सर भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू 55 लाख मिलने के झूठे दावे कर रहे हैं.