मथुरा: राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना के प्रसिद्ध मंदिर श्री लाडली जी मंदिर में पूजा सेवा को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया है. मामला जिला न्यायालय कोर्ट मे जा पहुंचा है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. कंडोलेंस होने के कारण सुनवाई टल गई है. अभी श्री राधा रानी मंदिर में यथावत स्थिति बनी रहेगी. अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी. फिलहाल मंदिर में पूजा सेवा का अधिकार स्वर्गीय माया देवी के रिश्तेदार रासबिहारी गोस्वामी के पास है. बता दें कि मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और लाखों रुपए का दान आता है. फिलहाल कोर्ट ने यथावत स्थिति के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.
विश्व विख्यात राधा रानी मंदिर:जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बरसाना राधा रानी की जन्म स्थली है. कस्बे में श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर बना हुआ है. दर्शन करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था करता है. बरसाने की लड्डू मार होली, लठ्ठ मार होली, राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ हो जाती है.
मंदिर में पूजा सेवा को लेकर विवाद:पिछले कुछ दिनों से बरसाना राधा रानी मंदिर में पूजा-सेवा को लेकर दो पक्षों मे विवाद बना हुआ है. मामला जिला नयायालय कोर्ट में पहुंच चुका है तो वहीं सोमवार को जिला नयायालय दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश करते. श्री राधा रानी मंदिर में गोस्वामी समाज के लोगों को ही पूजा का अधिकार है. हरवंश गोस्वामी ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गुलाबो देवी और दूसरी पत्नी माया देवी के कोई भी संतान नहीं थी. 1995 में हरवंश गोस्वामी की मृत्यु हो गई. पहली पत्नी गुलाबो देवी 2016 में और 2023 में दूसरी पत्नी माया देवी की मृत्यु हो गई.