गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के सिवनी इलाके में मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से धान की आवक लतागार बढ़ रही है. पिछले दिनों अवैध तरीके से धान की आवक रोकने के लिए लगाए गए बैरियर को पिकअप से टक्कर मारकर तोड़ने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
बैरियर तोड़ा, रौंदने का किया प्रयास : मध्यप्रदेश से अवैध धान की आवक रोकने के लिए सिवनी के धनवार टोला में पुलिस ने बैरियर लगाया था. मध्यप्रदेश के तस्करों ने धान से भरे एक पिकअप वाहन को छत्तीसगढ़ लाने के लिए वाहन से टक्कर मार कर बैरियर को तोड़ दिया था. इस दौरान ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक और कोटवार समेत ग्रामीणों को भी तस्करों ने रौंदने का प्रयास किया था. इस घटना को दौरान बैरियर में तैनात नगर सैनिक आनंद भगत और पास खड़े ग्रामीण बच गए, लेकिन ड्यूटी में तैनात कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया था.