छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान की तस्करी रोकने लगाए बैरियर को तोड़ा, एमपी से पिकअप जब्त, आरोपियों की तलाश जारी - ILLEGAL RICE SMUGGLING

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से धान परिवहन करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है.

illegal rice smuggling
अवैध धान की तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:54 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के सिवनी इलाके में मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से धान की आवक लतागार बढ़ रही है. पिछले दिनों अवैध तरीके से धान की आवक रोकने के लिए लगाए गए बैरियर को पिकअप से टक्कर मारकर तोड़ने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

बैरियर तोड़ा, रौंदने का किया प्रयास : मध्यप्रदेश से अवैध धान की आवक रोकने के लिए सिवनी के धनवार टोला में पुलिस ने बैरियर लगाया था. मध्यप्रदेश के तस्करों ने धान से भरे एक पिकअप वाहन को छत्तीसगढ़ लाने के लिए वाहन से टक्कर मार कर बैरियर को तोड़ दिया था. इस दौरान ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक और कोटवार समेत ग्रामीणों को भी तस्करों ने रौंदने का प्रयास किया था. इस घटना को दौरान बैरियर में तैनात नगर सैनिक आनंद भगत और पास खड़े ग्रामीण बच गए, लेकिन ड्यूटी में तैनात कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पुलिस ने एमपी से पिकअप किया जब्त (ETV Bharat)

मामला काफी गंभीर है. मरवाही पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा : ओम चन्देल, एएसपी, जीपीएम

गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज : इस घटना के बाद मरवाही पुलिस ने पीड़ित कोटवार की शिकायत पर पिकअप वाहन के नम्बर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है. मंगलवार रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के लपटा गांव से अंकुश गुप्ता के घर से पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त किया है. वहीं, पुलिस अब घटना में शामिल तस्करों की तलाश कर रही है.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details