बाड़मेर: नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर की बेटी कमला ने राजस्थान टीम की कप्तानी कर जिले का मान बढ़ाया है. कमला किसान परिवार से संबंध रखती है. उसने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है. इससे न केवल बाड़मेर का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव भी बढ़ा है. कमला ने नेतृत्व में राजस्थान की टीम नेशनल खेलने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई.
कमला कुमारी कक्षा 10 वीं की छात्रा है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सियानी की संस्था प्रधान राजराजेश्वरी उपाध्याय ने बताया कि कोच बहादुर सिंह ने पहली बार विद्यालय की छात्राओं ने सॉफ्टबॉल को जाना और बाड़मेर के खारा में कुछ समय पहले आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से मीना और कमला (17) व लीला (19) ने राज्य पर बाड़मेर का प्रतिनिधित्व किया.