बाड़मेर :जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा बाड़मेर में चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के हृदय स्थल अहिंसा सर्किल का भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप ने जीर्णोद्धार कराया. गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला कलेक्टर के मुख्य अतिथि में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों और महिलाओं से सर्किल का उद्घाटन कराया. उसके बाद टीना डाबी, भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने भामाशाह तन सिंह चौहान ग्रुप की ओर से करवाए गए जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन कर सहराहना की.
मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत कई भामाशाह आगे आए हैं. उनमें भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार कराया गया है. उन्होंने कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत बाड़मेर को क्लीन सिटी बनाने की दिशा में हम प्रयासरत हैं. बता दें कि अहिंसा सर्किल को भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप ने नगर परिषद के साथ एमओयू कर गोद लिया है. उसके बाद इस सर्किल के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से किया गया है.