राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर अहिंसा सर्किल का हुआ जीर्णोद्धार, कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों व महिलाओं से कराया उद्घाटन - Barmer Ahimsa Circle Renovated - BARMER AHIMSA CIRCLE RENOVATED

Barmer Ahimsa Circle Renovated, जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा बाड़मेर में चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के हृदय स्थल अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार कराया गया. वहीं, इसके बाद कलेक्टर ने वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं से इस सर्किल का उद्घाटन कराया.

Barmer Ahimsa Circle Renovated
बाड़मेर अहिंसा सर्किल का हुआ जीर्णोद्धार (ETV BHARAT Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 8:45 AM IST

बाड़मेर :जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा बाड़मेर में चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के हृदय स्थल अहिंसा सर्किल का भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप ने जीर्णोद्धार कराया. गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला कलेक्टर के मुख्य अतिथि में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों और महिलाओं से सर्किल का उद्घाटन कराया. उसके बाद टीना डाबी, भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने भामाशाह तन सिंह चौहान ग्रुप की ओर से करवाए गए जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन कर सहराहना की.

मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत कई भामाशाह आगे आए हैं. उनमें भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार कराया गया है. उन्होंने कहा कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत बाड़मेर को क्लीन सिटी बनाने की दिशा में हम प्रयासरत हैं. बता दें कि अहिंसा सर्किल को भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप ने नगर परिषद के साथ एमओयू कर गोद लिया है. उसके बाद इस सर्किल के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से किया गया है.

इसे भी पढ़ें -विधायक प्रियंका चौधरी ने की कलेक्टर टीना डाबी की प्रशंसा, कहा- अब होगा बाड़मेर का कायाकल्प - MLA Praised Collector

इसके तहत सर्किल के चारों ओर रंगीन लाइटिंग की गई है. साथ ही ग्रेनाइट क्लेडिंग वर्क किया गया है. इसके अलावा चारों ओर जाली लगाई गई है और बेहतरीन फाउंटेन लगाए गए हैं. पुनर्निर्माण के बाद सर्किल का सौंदर्य निखर कर सामने आया है. इस अवसर पर जिला परिषद के सीइओ सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम,नगर परिषद सभापति दीपक माली,तनसिंह चौहान ग्रुप के जोगेंद्र सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 2, 2024, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details