झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने अपने चाचा को क्यों कहा अवसरवादी नेता? - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

बरकट्ठा विधानसभा से विधायक व भाजपा प्रत्याशी अमित यादव से ईटीवी भारत संवाददाता ने बातचीत की.

Jharkhand Assembly Election
ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 3:34 PM IST

कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 से बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक रहे अमित कुमार यादव एक बार फिर पूरे जोश और उत्साह के साथ भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. अमित यादव लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वह क्षेत्र की जनता से अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की है.

इस दौरान बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने कहा कि उन्होंने लगातार क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण तेजी से हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बरकट्ठा में कई ऐसे विकास कार्य किए हैं, जो ऐतिहासिक हैं. अमित यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में जयनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण, बरकट्ठा में डिग्री कॉलेज का निर्माण और क्षेत्र में पावर सब स्टेशन का निर्माण संभव हो पाया है. इसलिए क्षेत्र की जनता उनके साथ है और इस बार फिर उन्हें बरकट्ठा की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

बीजेपी प्रत्याशी से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह (ईटीवी भारत)

अमित यादव ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार पांच साल से सत्ता में है. लेकिन उन्होंने जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. जिसके कारण राज्य की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस बार हेमंत सरकार का जाना तय है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसलिए वे निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे और क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार दिया. निर्दलीय होते हुए भी वे भाजपा के साथ रहे. संगठन से जुड़े रहे और यही कारण है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए बरकट्ठा से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया.

उन्होंने इशारों-इशारों में अपने प्रतिद्वंदी चाचा जानकी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अवसरवादी राजनीति नहीं करते. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पाला बदलकर झामुमो से चुनाव लड़ रहे चाचा जानकी प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए अमित यादव ने कहा कि टिकट की चाह में कुछ लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बरकट्ठा में उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बरकट्ठा में भाजपा चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है, बाकी 19 प्रत्याशी बरकट्ठा में भाजपा को हराने के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन जनता सर्वोपरि है. जनता ने मन बना लिया है. झारखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी.

Last Updated : Nov 8, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details